Breaking News

सलमान खान को यह अभिनेत्री करती थी बहुत प्यार लेकिन आज यह अभिनेत्री सलमान खान की बन गई प्यार की दुश्मन ,जानिए सच

सलमान खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, सलमान खान के पिता सलीम खान जो बॉलीवुड के लेखक है, माँ सलमा खान और सौतेली माँ हेलन जो हिंदी फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है।

सलमान खान के परिवार में सभी बॉलीवुड में हिंदी फिल्मो से ताल्लुक रखते है| सलमान खान ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बीवी हो तो ऐसी से की थी, इस फिल्म की सफलता के बाद मैंने प्यार किया फिल्म में काम किया और यह फिल्म भी हिट गई थी| सलमान खान की मिडिया में काफी चर्चा होती रहती है।

अभी हाल ही सलमान खान सोशल मिडिया में छाए हुए है और इनके बारे में ही बात हो रही है।सलमान खान को यह अभिनेत्री करती थी बहुत प्यार ,आइए आपको आगे आर्टिकल में बताएंगे की सलमान खान को कौनसी अभिनेत्री करती थी बहुत प्यार .

सलमान खान को यह अभिनेत्री करती थी बहुत प्यार जानिए वजह

सलमान खान बॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता है जिन्होंने अपने समय में कई फिल्मे एक से बढ़कर एक हिट दी है| सलमान  खान का बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम चलता है जिसकी वजह से इनको हर कोई जानता है| आज भी कई लोग इनकी फिल्म देखना पंसद करते है।

सलमान खान एक अच्छे इंसान भी है और सभी लोगो की मदद किया करते है, इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। सलमान खान को पेंटिंग बनाने का शौक है, सलमान खान की हर कोई इज़्ज़त और सम्मान करता है, सलमान खान को भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जानते है और इनकी फैन फोल्लोविंग करोड़ो में है।

अभी इस समय सलमान खान काफी सुर्खियों में बने हुए है और इनके बारे में ही चर्चा हो रही है। सलमान खान को सोमी अली करती थी बहुत प्यार लेकिन आज यह अभिनेत्री सलमान खान की बन गई प्यार की दुश्मन,आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है की सोमी अली सलमान खान की  प्यार की दुश्मन क्यू बन गई.

सोमी अली सलमान खान को बहुत प्यार करती थी लेकिन आज सोमी सलमान खान की बन गई प्यार की दुश्मन ,जानिए सच

सोमी अली पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री है, जिन्होंमे कई फिल्मो में काम किया है और सोमी अली को कई लोग जानते है, सोमी अली बॉलीवुड में सलमान खान के साथ नजर भी आई थी।

इस दुनिया में कई तकरार ,कई समझौते ,प्यार सब कुछ सुनने को मिले होंगे इसी वजह से कई लड़ाई भी हो जाती है और यही बात बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोमी अली के प्यार की लड़ाई को लेकर सामने आई है।

सोमी अली ने सलमान खान पर गलत इल्ज़ाम भी लगाए है मगर इन्स सब से पहले सलमान खान और सोमी अली दोनों एक दूसरे को काफी पंसद करते थे, यह दोनों काफी एक दूसरे के करीब थे और इन दोनों ने  बहुत लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन इन दोनों का  रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और यह दोनों अलग हो गए।

सोमी अली ने सलमान खान को शादी के लिए प्यार का इज़हार भी किया था उसके बाद इन दोनों ने सात साल तक रिश्ता निभाया मगर उसके बाद इन दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी और उसके बाद यह दोनों अलग हो गए, इन दोनों ने रिश्ता ख़त्म कर दिया सोमी अली वापस अमेरिका चली गई , और सलमान खान अपने काम में फिर से व्यस्थ हो गए |

Tarun Singh

Tarun is our young and zealous content writer, who has several years of experience in article writing. You can perceive creativity and consistency in his writings through his articles. His working experience and energy make him the best among all content writers. He is always ready to adapt and learn tactics to empower his words.

About Tarun Singh

Tarun is our young and zealous content writer, who has several years of experience in article writing. You can perceive creativity and consistency in his writings through his articles. His working experience and energy make him the best among all content writers. He is always ready to adapt and learn tactics to empower his words.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन 7 हसीनाओं पर आ चुका है सिंघम का दिल खलनायक बनकर फिल्मी पर्दे पर छाए ये स्टार्स शादी सीजन के लिए बेस्ट शिल्पा शेट्टी के देसी लुक्स फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया रही हैं नवनीत कौर ढिल्लों पुष्पा के डर से मैदान छोड़ भाग खड़ा हुआ सिंघम !