अमिताभ बच्चन जिन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाते है वह आज भी जब पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाते हैं तब सभी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।
सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि अमिताभ के जैसा अभिनेता बन पाना बिल्कुल नामुमकिन है क्योंकि ऐसा कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेता है। अमिताभ की तरह ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है लेकिन अभिषेक ने फिल्मों में उस तरह की सफलता नहीं पाई है जिस तरह की सफलता उनके पिता अमिताभ बच्चन को मिली है और इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि अभिषेक बच्चन की प्रतिभा के साथ में न्याय नहीं हुआ।
आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे मशहूर लेखिका नसरीन ने अभिषेक बच्चन की प्रतिभा के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता के सामने प्रतिभा के मामले में कहीं नहीं ठहरते।
अभिषेक बच्चन को लेकर इस लेखिका ने उठाया सवाल, अभिषेक ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान
अभिषेक बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने दिए एक शानदार जवाब की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक लेखक को ऐसा जवाब दिया है जिसके बाद सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और साथ में लोग अभिषेक बच्चन के संस्कारों की भी जमकर प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
मशहूर लेखिका नसरीन ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के बारे में कहा कि अभिषेक दिखने में तो काफी शानदार नजर आते हैं और उनकी कद काठी भी उनके पिता अमिताभ बच्चन से मेल खाती है लेकिन बात जब प्रतिभा और अदाकारी की आती है तब वह अमिताभ बच्चन से काफी पीछे रह जाते हैं, अभिषेक के प्रति यह बयान सुनकर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे अभिषेक ने इस लेखिका को ऐसा दिल जीत लेने वाला बयान दिया कि सब लोग उनकी तारीफ करने लगे।
अभिषेक ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंद, दिया अपने संस्कारों का शानदार परिचय
अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक है जो बहुत शांत स्वभाव के हैं और वह अपने आलोचकों को भी अपने तरीके से जवाब देना जानते हैं।
हाल ही में उन्होंने उसका नजारा एक बार फिर से पेश किया जब एक लेखिका ने अभिषेक बच्चन के प्रतिभा के ऊपर सवाल उठाते हुए यह कह दिया कि अभिषेक के अंदर इतनी प्रतिभा नहीं है कि वह अपने पिता की बराबरी कभी कर सके।
अभिषेक बच्चन ने इस लेखिका को बहुत शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि जी मैम आपने बिल्कुल सही कहा क्योंकि अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार है जिसकी बराबरी मैं तो क्या दुनिया का कोई भी कलाकार नहीं कर सकता है।
जैसे ही अभिषेक बच्चन ने उस लेखिका को यह जवाब दिया है तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और साथ में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अभिषेक ने करारा जवाब देते हुए अपने संस्कारों का परिचय भी दे दिया है।