शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जिनके साथ काम करना हर कलाकार चाहता है। साल 2023 में बड़े ही शानदार अंदाज में शाहरुख ने यह दिखा दिया कि उनसे बड़ा सुपरस्टार बॉलीवुड में दूसरा और कोई नहीं है वाकई में यह बात सही भी है लेकिन आपको बता दे की एक तरफ जहां शाहरुख खान के साथ काम करने को बड़े सितारे बेकरार नजर आते हैं वहीं कुछ ऐसी हसीनाएं रही है जिन्होंने मौका मिलने पर भी शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है और वह शाहरुख को पसंद भी नहीं करती हैं। आइए आपको मिलाते हैं उन खूबसूरत हसीनाओं से जिन्होंने शाहरुख खान के साथ आज तक काम नहीं किया है और उनके साथ आगे भी काम करना नहीं चाहती है।
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री में से एक है। सिर्फ यही नहीं इस अभिनेत्री ने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया है और जिसमें से एक में तो शाहरुख खान ने अपने अभिनय का जलवा भी दिखाया था। हर किसी को उम्मीद थी कि हेमा मालिनी और शाहरुख खान एक दूसरे के साथ फिल्मों में जरूर काम करेंगे।
लेकिन हेमा के मुताबिक उन्हें शाहरुख का अभिनय बिल्कुल पसंद नहीं आया है जिसकी वजह से ही वह उनके साथ काम करने नहीं चाहती हैं। हर कोई यह चाहता है कि यह दोनों सितारे एक बार एक दूसरे के साथ फिल्मों में जरूर कम करें।
अमीषा पटेल
सनी देओल के साथ गदर फिल्म में अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली अमीषा पटेल ने भी आज तक शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम नहीं किया है। हालांकि साल 2003 में इस खूबसूरत हसीना को शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन तब अमीषा पटेल ने खुद ही व्यस्तताओं का हवाला देकर उस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया था।
जिस किसी ने भी अमीषा पटेल की हरकत को देखा था तब उसे खुद पर यकीन नहीं हुआ था कि इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने को वह इनकार कर चुकी थी लेकिन अमीषा के मुताबिक उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद नहीं है।
सोनम कपूर
सोनम कपूर भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है। इस खूबसूरत हसीना के बारे में आपको बता दे कि वह कई मौको पर ऐसे चर्चित बयान दे चुकी है जिसकी वजह से उनके नाम की चर्चा होती रहती है। एक वक्त में उनके पास शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम करने का मौका था लेकिन फिर सोनम कपूर ने शाहरुख खान की उम्र का हवाला देकर फिल्म से किनारा ले लिया था।
लेकिन इसी बयान के तुरंत बाद सोनम कपूर सलमान खान के साथ नजर आई थी जो शाहरुख खान की उम्र के ही है इसकी वजह से लोगों ने सोनम कपूर को काफी भला बुरा कहा था और यह कहा था कि शाहरुख के साथ काम ना करके उन्हें बहुत बड़ा पछतावा महसूस होगा और वाकई में सोनम को ऐसा हुआ और आज भी अपनी उस गलती का एहसास सोनम कपूर को है जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर ऐसा बयान दिया था।