सिने जगत हो या फिर दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री हो किसी के लिए भी यह साल अच्छा साबित नहीं हो रहा है। दरअसल इस साल कुछ ना कुछ बड़े सितारों के साथ हो रहा है जिसकी वजह से वह इस दुनिया को छोड़ कर जा रहे हैं।
सबसे पहले तो सतीश कौशिक ने मार्च महीने में इस दुनिया को अलविदा कहा था और बीते दिनों ही आयुष्मान खुराना के पिता इस दुनिया में नहीं रहे। इन सितारों के खोने के बाद सभी लोग दूसरे सितारों को अपना ख्याल रखने के लिए कहते नजर आ रहे थे लेकिन हाल ही में अब बॉलीवुड के बाद छोटे पर्दे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि छोटे पर्दे का एक दिग्गज कलाकार इस दुनिया में नहीं रहा है। आइए आपको बताते हैं कौन था वह दिग्गज कलाकार जिसने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और उसे याद करके सभी लोग अपने आंसू बहा रहे हैं।
आदित्य सिंह राजपूत ने कह दिया इस दुनिया को अलविदा, लोग बहा रहे हैं याद कर के आंसू
आदित्य सिंह राजपूत जो छोटे पर्दे के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते थे 22 मई को उनको लेकर एक बहुत ही खराब खबर सामने आई।
दरअसल इस युवा अभिनेता को बारे में यह बात कही जा रही है कि सिर्फ 33 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है। हर कोई अब इस दिग्गज अभिनेता के बारे में अफसोस करता नजर आ रहा है और साथ में लोग यह सोचते नजर आ रहे हैं कि आखिर कैसे सिर्फ 33 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
आइए आपको बताते हैं पुलिस ने उनके जाने की पूरी सच्चाई क्या बताइ जिसे सुनकर सभी लोग अफसोस जताने लगे हैं।
आदित्य सिंह राजपूत नहीं रहे इस दुनिया में, लोग याद करके बहा रहे हैं आंसू
छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक स्प्लिट्सविला में अपनी शानदार प्रतिभा का नजारा पेश करने वाले आदित्य सिंह राजपूत बीते दिनों इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। दरअसल लंबे वक्त से वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात नहीं कर रहे थे ऐसे में जब उनका एक दोस्त उनके बंगले पर पहुंचा तब उन्हें ऐसी हालत में पाया गया जहां से उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता था।
भर्ती करवाने से पहले ही वह इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे और पुलिस ने पहली बार में यही बताया है कि काम ना मिलने की वजह से आदित्य सिंह राजपूत ने गलत चीजों का सेवन करना शुरू कर दिया था।
गलत चीजों के सेवन से उनके स्थिति पर काफी खराब प्रभाव पड़ा जिसकी वजह से ही वह बहुत कम उम्र में ही दुनिया को छोड़ कर चले गए। जिस किसी ने भी इस युवा अभिनेता के बारे में यह बात सुना तब सभी लोग अफसोस जाहिर कर रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि कम उम्र में ही इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने दुनिया को छोड़ दिया।