मुकेश अंबानी के लिए साल 2023 में कई ऐसी बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसकी वजह से वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इसकी शुरुआत तो जनवरी महीने में ही हो गई थी जब मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ में कर दी थी।
लोगों को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी और इन दोनों की सगाई के बाद से ही लोगों को इस पल का इंतजार है कि आखिर कब यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी करेंगे। हाल ही में अब इस बात की जानकारी भी सामने आ गई है कि आखिर कब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे के साथ शादी करेंगे।
आइए आपको बताते हैं हाल ही में यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी की तैयारियों के सिलसिले में कहां पहुंच गए हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और सभी लोग अब इन दोनों को एक साथ देख कर मुकेश अंबानी को बधाई संदेश देने लगे हैं।
मुकेश अंबानी के बेटे और होने वाली बहू दुबई में आए नजर, एक दूसरे के साथ बिताया खास पल
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों दुबई घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस दौरान उन्हें अकेले नहीं बल्कि अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ में देखा गया है जिनके साथ उनकी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है।
इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट उस होटल में भी घूमते नजर आए जिसे इस साल की शुरुआत में ही मुकेश अंबानी ने 900 करोड रुपए देकर अपना बनाया था।
दरअसल इस होटल को मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे को ही तोहफे में देने के लिए अपना बनाया था जहां पर यह दोनों काफी समय गुजारते नजर आए। आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों को एक साथ देखने के बाद लोग यह कहने लगे हैं कि यह दोनों अपनी शादी की तैयारियों को कर रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका करते नजर आ रहे हैं शादी की तैयारियां, सामने आई तस्वीरों की यह है पूरी सच्चाई
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को हाल ही में जिसने भी उनकी होने वाली पत्नी के साथ दुबई में देखा है तब सभी लोग इस बात की उम्मीद लगाने लगे हैं कि यह दोनों अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में यहां पर पहुंचे हैं।
लेकिन आपको बता दें कि दरअसल इन बातों की कोई सच्चाई नहीं थी क्योंकि यहां पर यह दोनों बस अपने छुट्टी के दौरान समय बिताने के लिए पहुंचे हुए थे। इस मौके पर इन दोनों के साथ और भी कई लोग मौजूद थे जो अनंत अंबानी को उनके नए होटल का दीदार करवाते नजर आ रहे थे।
इस दौरान इन दोनों की जोड़ी को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग उन्हें बेहद खूबसूरत कहते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि अनंत अंबानी की जोड़ी उनकी होने वाली पत्नी के साथ बहुत खूबसूरत नजर आती है और ऐसा कहकर लोग इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।