अमिताभ बच्चन के लिए साल 2023 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हो रहा है। दरअसल इस साल की शुरुआत में अभी तक ना तो वह किसी फिल्म में नजर आए हैं और ना ही उनकी निजी स्थिति बिल्कुल भी ठीक रही है। दरअसल कुछ समय पहले ही जब वह अपने फिल्म प्रोजेक्ट के में काम कर रहे थे तभी इसी दौरान उनके पैरों में ऐसा दर्द उठा था कि वह भर्ती हो गए थे।
अमिताभ बच्चन अपने इस दर्द से बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहे थे और आंखों में आंसू लेकर अपने चाहने वालों को भी इस बारे में बताते नजर आ रहे थे कि उनकी हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अमिताभ अभी अपनी इस परेशानी से निकल भी नहीं पाए थे कि अब उनके ऊपर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट पड़ा है कि वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन की 80 वर्ष की उम्र में उनके कौन से करीबी मित्र ने अलविदा कह दिया है जिसे याद करके अब अमिताभ बच्चन अपने आंसू बहा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का यह दोस्त अब नहीं रहा इस दुनिया में, निकाल चुका था अमिताभ की शानदार तस्वीर
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनका संबंध कुछ लोगों के साथ बेहद करीब का रहा है।कुछ उन्ही नाम में से एक रहे हैं महेंद्र पारीक जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। जैसे ही अमिताभ बच्चन को इस बात की जानकारी मिली है कि महेंद्र पारीक इस दुनिया में नहीं रहे हैं तब पहली बार में तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ है और वह सबसे पहले इस बात की पुष्टि करके नजर आ रहे थे।
आपको बता दे की महेंद्र पारीक बॉलीवुड के एक ऐसे कैमरामैन थे जो सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कई शानदार तस्वीर निकाल चुके थे। आइए आपको बताते हैं उनके जाने के बाद कैसे अमिताभ ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी है।
अमिताभ बच्चन ने नम आंखों के साथ दी है महेंद्र पारीक को विदाई, नहीं रहा यह दिग्गज फोटोग्राफर
अमिताभ बच्चन और महेंद्र पारीक का रिश्ता एक दूसरे के साथ बहुत ही खूबसूरत था। 80 के दशक में अमिताभ बच्चन जब बॉलीवुड में अपने कदम को जमाने का प्रयास कर रहे थे तब इस दौरान महेंद्र पारीक ने उनकी कई शानदार तस्वीर निकाल दी थी।
उसके बाद से ही अमिताभ बच्चन और महेंद्र की दोस्ती बहुत शानदार हो गई थी और लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आने लगी थी। जिस किसी ने भी अब अमिताभ बच्चन के इस खास दोस्त के बारे में यह खबर सुना है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे तब सभी लोग उन्हें याद करते हुए नजर आ रहे हैं।
सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दूसरे कलाकार भी महेंद्र पारीक की तस्वीर निकालने की क्षमता से काफी प्रभावित थे और इसी वजह से अब जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है तब सभी लोग एक सुर में यही बात कहते नजर आ रहे हैं कि महेंद्र के जैसा तस्वीर निकालने वाला बॉलीवुड में और कोई नहीं होगा।