अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। इस दिग्गज अभिनेता को जो कोई भी अदाकारी करते हुए देखता है तब सभी लोग यही कहते नजर आते हैं कि अमिताभ बच्चन से बड़ा अभिनेता पूरे भारत में कोई नहीं है।
कहीं ना कहीं लोगों का यह कहना बिल्कुल सच भी है क्योंकि अमिताभ बच्चन जितने शानदार तरीके से पर्दे पर अदाकारी करते नजर आते हैं वह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है।
हालांकि अमिताभ बच्चन के लिए शुरुआत से ऐसा बिल्कुल मुमकिन नही था क्योंकि 70 के दशक में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें फिल्मों में काम ना के बराबर मिल रहा था।
आइए आपको बताते हैं कैसे अचानक से ही अमिताभ बच्चन की किस्मत ने पलटी खाई थी और धर्मेंद्र की वजह से वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए थे।
धर्मेंद्र के इस फिल्म को छोड़ने की वजह से अमिताभ बच्चन बने थे सुपरस्टार, इस फिल्म के जरिए की थी दमदार वापसी
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो हमेशा ही अपनी दमदार आवाज और शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। इस अभिनेता की बराबरी करना किसी और के बस की बात नहीं है क्योंकि पिछले 60 सालों से अमिताभ बच्चन ने बहुत शानदार अदाकारी दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की किस्मत हालांकि साल 1973 में बदली थी जब उन्होंने फिल्म जंजीर में काम किया था और इसी फिल्म की वजह से उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता प्राप्त हो गई थी।
लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ को यह फिल्म ऐसे ही नहीं मिल गई थी बल्कि धर्मेंद्र के कारण ही अमिताभ को इस फिल्म में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आइए आपको बताते हैं कैसे धर्मेंद्र एक समय में इस फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन अचानक से ही उन्होंने अपना मन बदल लिया था।
अमिताभ बच्चन आज भी करते हैं धर्मेंद्र का इस बात के लिए शुक्रिया, जंजीर फिल्म की पहली पसंद थे धर्मेंद्र
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जंजीर जिसने उनकी दुनिया बदल कर रख दी थी हाल ही में इसके बारे में मशहूर कलाकार जावेद अख्तर बात करते नजर आ रहे थे। जावेद अख्तर ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा धर्मेंद्र को बहुत ज्यादा पसंद आई थी और वह इसमें अदाकारी करना चाहते थे।
लेकिन धर्मेंद्र के पास उस वक्त समय की कमी थी जिसकी वजह से ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उसके बाद इस फिल्म के दूसरे अभिनेता प्राण ने अमिताभ बच्चन का नाम निर्देशक को सुझाया और उसके बाद अमिताभ बच्चन इस फिल्म के हीरो के लिए तय हो गए।
यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रही थी और लंबे संघर्ष से जूझ रहे अमिताभ बच्चन के करियर को एक दिशा मिल गई थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन का सितारा चमक उठा था और इसी वजह से खुद अमिताभ धर्मेंद्र का शुक्रिया करते नजर आते हैं जिन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया था।