अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो आज उस मुकाम पर है कि हर नया अभिनेता उनकी बराबरी करना चाहता है। 82 वर्ष की उम्र में भी यह अभिनेता जब पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाता नजर आता है तब सभी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।
अमिताभ बच्चन ना सिर्फ फिल्मों में शानदार तरीके से अभिनय करते हैं बल्कि कौन बनेगा करोड़पति के शो में भी बहुत शानदार तरीके से लोगों से सवाल जवाब करते हैं जिसके लोग दीवाने हैं। इन दिनों यह अभिनेता अपने नए बयान की वजह से चर्चाओं में आ गया है क्योंकि अमिताभ ने हाल ही में ऐसा भावुक बयान दिया है जिसको सुनकर हर कोई उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहा है।
आइए आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन ने कैसे खुद यह बात बताई है कि वह बहुत मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं और इन सब बातों के दौरान वह बहुत ज्यादा भावुक भी हो गए।
अमिताभ बच्चन की आंखो में आ गए आंसू, अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बताइ बात
अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं उसकी बराबरी करना बॉलीवुड के किसी भी सितारे के लिए आसान नहीं है। यह अभिनेता आमतौर पर तो अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं करता लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जिसको कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए।
अमिताभ बच्चन के इस अवतार को देखकर हर कोई भावुक हो गया और यह कहता नजर आया कि यह अभिनेता वाकई में सदी का महानायक है। दरअसल अमिताभ बच्चन से उनकी जीवनी के बारे में कुछ सवाल किए जा रहे थे जिसमें उन्हें यह बताना था कि आखिर कैसे वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।
आइए आपको बताते हैं कैसे खुद अमिताभ ने लोगों को सच्चाई से रूबरू करवाते हुए बताया कि सिर्फ 1600 रुपए देकर वह मुंबई आए थे और इतना कहते ही वह रोने लगे।
अमिताभ बच्चन सिर्फ 1600 रुपए लेकर आए थे मुंबई, बताया इस तरह गुजारी थी कई रात
अमिताभ बच्चन जो आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं हाल ही में उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात की है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे तब उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उनके साथ रहते थे।
अमिताभ ने बताया कि वह फिल्मों में काम पाने के लिए कभी भी उनके पिता का सहारा नहीं लेना चाहते थे और इसी वजह से वह सिर्फ ₹1600 लेकर मुंबई में मेहनत करने आ गए थे। अमिताभ ने बताया कि कई रात तक तो उन्हें भूखा भी सोना पड़ा था लेकिन उन्हें इन सब बातों की परवाह नहीं थी क्योंकि उनके सपनों की उड़ान इतनी ज्यादा ऊंची थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।
अमिताभ बच्चन के इस संघर्ष की दास्तान को जिसने भी सुना तो वह बहुत भावुक हो गया और खुद अमिताभ बच्चन भी इन सब बातों के दौरान बहुत ज्यादा भावुक नजर आए और यह कहते नजर आए की अपने सपनों की उड़ान के लिए अगर आपको थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो उसमें कोई बुराई नहीं है।