अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके ऊपर लोगों की नजर हमेशा बनी हुई रहती है। इस दिग्गज अभिनेता की उम्र 80 साल के ऊपर हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी वह फिल्मों में लगातार शानदार अभिनय का जलवा दिखाते नजर आते हैं।
हालांकि कई लोगों का यह मानना है कि अगर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक फिल्मी जगत में एक नामी सितारे होते तब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही अमिताभ अब इस उम्र में भी काम कर रहे हैं। हाल ही में इन दिनों अब अमिताभ बच्चन को एक ऐसी हालत में देखा गया है जिसे देखकर सभी लोग उनकी हालत पर तरस खाने लगे हैं।
आइए आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन को हाल ही में किस हालत में देखा गया है जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस दिग्गज अभिनेता के साथ यह बिल्कुल भी सही नहीं हो रहा है।
अमिताभ बच्चन को बुढ़ापे में करना पड़ रहा है ऐसा काम, लेनी पड़ रही है दूसरे शख्स से मदद
अमिताभ बच्चन अपने पैर की चोट ठीक होने के तुरंत बाद एक बार फिर से फिल्म में काम करने को तैयार नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक तस्वीर और वीडियो सामने आई है जिसमे वह एक अनजान व्यक्ति का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल अमिताभ बच्चन बीते दिनों एक अनजान शख्स की मदद लेकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुके हैं और जैसे ही लोगों ने यह देखा है कि अपने जवान बेटे के रहते हुए में अमिताभ को किसी अनजान व्यक्ति का सहारा लेना पड़ रहा है तब सभी लोग अभिषेक बच्चन के बर्ताव से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन को आखिर किस वजह से इस अनजान शख्स से मदद लेनी पड़ी जिसकी खबर को जानकर सभी लोग उनके लिए सांत्वना जाहिर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन को इस वजह से लेनी पड़ी अनजान शख्स से मदद, सामने आ गई सच्चाई
अमिताभ बच्चन की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें 80 वर्ष की उम्र में इस अभिनेता को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए अनजान शख्स से मदद लेनी पड़ी है। जिस किसी ने भी अमिताभ बच्चन की इस हालत को देखा है तब सभी लोग उनके ऊपर तरस खाने लगे हैं।
हालांकि खुद अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें इस अनजान व्यक्ति का सहारा इस वजह से लेना पड़ा क्योंकि उनकी कार जाम में फंस गई थी और उन्हें जल्दी से समय पर पहुंचना था जिसकी वजह से ही उन्होंने इस अनजान व्यक्ति से मदद मांगी थी। अमिताभ ने इसी वजह से सोशल मीडिया पर इस शख्स का शुक्रिया भी किया और यह कहा कि उन्हें समय पर पहुंचाने के लिए इस शख्स का बेहद दिल से धन्यवाद।
सोशल मीडिया पर अक्सर अमिताभ बच्चन की ऐसी झलकियां लोगों को देखने को मिलती रहती है और सभी लोग इस अभिनेता के व्यवहार की खूब तारीफ करते हैं।