अमिताभ बच्चन जिन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक के नाम से पहचाना जाता है हाल फिलहाल में उनके घर एक के बाद एक लगातार खुशियां आ रही है।
दरअसल बीते दिनों ही अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर ने फाइनल मुकाबले में पुणेरी पलटन को हराकर कबड्डी का खिताब जीता था जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन बहुत खुश हुए थे और वह बेहद गदगद थे लेकिन इस खुशी के तुरंत बाद उनके घर में एक और खुशी का आगमन हो चुका है और यह खुशी तो ऐसी है जिसका इंतजार अमिताभ बच्चन लंबे समय से कर रहे थे।
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें यह बात कही जा रही है कि अमिताभ बच्चन के घर में पोता हुआ है जिसे खुद ऐश्वर्या राय ने जन्म दिया है लेकिन आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन खबरों की क्या सच्चाई है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
अमिताभ बच्चन के दादा बनने की तस्वीर आई सामने, गोद में लिए नजर आए बच्चे को
अमिताभ बच्चन के घर एक के बाद एक लगातार खुशियां इन दिनों आ रही है और हाल ही में जो तस्वीर अमिताभ बच्चन के सामने आई है उसमें यह अभिनेता अपनी बहू और बेटे के साथ गोद में एक बच्चा लिए नजर आ रहे हैं|
इन तस्वीरों के साथ में यह बात भी कही जाने लगी है कि अमिताभ बच्चन के घर लंबे इंतजार के बाद उनका पोता आ गया है क्योंकि अमिताभ को भी इच्छा थी कि वह अपने पोते को गोद में खिलाए जिसके बाद सभी लोग अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को बधाई संदेश देने लगे हैं।
लोग इस मौके पर ऐश्वर्या को भी बधाई संदेश देते नजर आए की उन्होंने दूसरी बार मां बनने का सुख प्राप्त कर लिया लेकिन आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर सामने आ रही इन तस्वीरों की क्या सच्चाई है जो बेहद कम लोगों को पता है।
ऐश्वर्या राय के मां बनने की यह है सच्चाई, अमिताभ बच्चन की तस्वीर आई सामने
ऐश्वर्या राय दूसरी बार मां बन चुकी है ऐसी खबर बीते दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल गई और साथ में अमिताभ बच्चन की भी एक तस्वीर सामने आने लगी जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नन्हे मेहमान को गोद में लिए नजर आ रहे थे जिसको देखकर हर कोई अमिताभ बच्चन और उनके पूरे परिवार को बधाई संदेश देने लगा।
अमिताभ की पोती आराध्या के लिए भी सभी लोग खुश हो रहे थे कि अब उनके साथ खेलने के लिए उन का छोटा भाई आ चुका है लेकिन आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर अमिताभ की वायरल हो रही है दरअसल वह उस समय की है जब ऐश्वर्या राय पहली बार मां बनी थी और उसी तस्वीर को किसी चाहने वाले ने साझा करके यह बात कह दी है कि अमिताभ बच्चन दूसरी बार दादा बन चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि सामने आ रही इन तस्वीरों में ऐसी कोई भी सच्चाई नहीं है और ऐश्वर्या दोबारा मां नही बनी है।