अनिल कपूर बॉलीवुड के उन बड़े अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार लोगों को बहुत बेसब्री से होता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अनिल बहुत ही शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाते नजर आते हैं और उनकी अदाकारी की बराबरी दूसरा और कोई अभिनेता नहीं कर सकता।
अपनी शानदार अदाकारी के अलावा अनिल कपूर ने अपनी ऐसी फिटनेस बना रखी है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता क्योंकि जिस शानदार तरीके से उन्होंने अपनी फिटनेस को दिखाया है उसकी वजह से लोग उनसे बेहद प्रभावित हैं। हाल ही में यह अभिनेता एक खूबसूरत हसीना के साथ नजर आ रहा था जहां पर सब को ऐसा लग रहा था जैसे अनिल कपूर और नई हीरोइन की जोड़ी लोगों को पसंद नहीं आएगी।
लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे अनिल कपूर एक समारोह में अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री के साथ नजर आए तब लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से अनिल कपूर के फिल्म की हीरोइन शर्मा गई।
अनिल कपूर शोभिता के साथ बिताते नजर आ रहे थे समय, एक साथ फिल्मों में आने वाले हैं नजर
अनिल कपूर इन दिनों एक बार फिर से फिल्मों के बाद वेब सीरीज का रुख कर चुके हैं। आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर ने जबसे द नाइट मैनेजर में काम किया है उसके बाद से ही लोगों को इस वेब सीरीज के अगले भाग का इंतजार है।
इसी वेब सीरीज में अनिल कपूर के साथ शोभिता भी लोगों को नजर आई थी जो उम्र के मामले में उनसे आधी छोटी है। लेकिन उसके बाद भी अनिल कपूर ने इस अभिनेत्री के साथ खूब समय बिताया है और हाल ही में समारोह में भी अनिल कपूर उनकी कमर पर हाथ रखकर मुस्कुराते नजर आ रहे थे।
इस दौरान कई कैमरामैन अनिल कपूर और शोभिता की जोड़ी को खूबसूरत कह रहे थे जिसके बाद शोभिता का मुंह देखने लायक था। आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों की जोड़ी वाकई में इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
अनिल कपूर और शोभिता की जोड़ी ने जीत लिया है लोगों का दिल, कर रहे हैं दोनों की सभी जमकर तारीफ
बॉलीवुड में वैसे तो जब बड़े अभिनेता अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ नजर आते हैं तब लोगों को उनकी जोड़ी बेमेल लगती है लेकिन दूसरी तरफ अनिल कपूर एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस के ऊपर अच्छी खासी मेहनत की है।
यही वजह है कि जब वह अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्री शोभिता के साथ हाल ही में नजर आए हैं तब इस दौरान भी इन दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई है। हर किसी का इस मौके पर यही कहना था कि अनिल और शोभिता की जोड़ी किसी भी तरीके से बेमेल नजर नहीं आ रही है और सभी लोग इन दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करने लगे हैं।
हर किसी को अब इंतजार है तो इन दोनों की वेब सीरीज के अगले भाग का जिसमें एक बार फिर से यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ खूबसूरत तरीके से काम करते नजर आएंगे।