बॉलीवुड के नामी सितारों के लिए साल 2023 बहुत ही खराब साबित हो रहा है। इस साल चाहे वह सतीश कौशिक रहे हो या फिर प्रदीप सरकार रहे हो इन सभी कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन सभी अभिनेताओं के जाने से कहीं ना कहीं बॉलीवुड को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है और हाल ही में बीते दिनों बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना को लेकर बेहद खराब खबर आ गई थी।
आयुष्मान खुराना के बारे में आपको बता दें कि बीते दिनों ही उनके पिता पंडित पी खुराना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था जिनके जाने से आयुष्मान खुराना की जिंदगी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई थी और उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
आइए आपको बताते हैं इस अभिनेता के पिता के गुजरने के बाद कैसे अब उन्होंने एक ऐसा भावुक संदेश लिखा है जिसे पढ़कर सभी लोगों की आंखें नम हो रही है और सभी लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
आयुष्मान खुराना के पिता ने बीते दिनों ही दुनिया को कहा है अलविदा, आयुष्मान को सता रही है अपने पिता की याद
आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना के ऊपर बीते दिनों तक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पिता पंडित पी खुराना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पंडित खुराना के बारे में आपको बता दें कि वह जाने-माने भविष्यवाणी करने वाले शख्स थे लेकिन लंबे वक्त से उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं चल रही थी।
जैसे ही वह इस दुनिया को छोड़ कर गए थे तब सभी लोगों की आंखें नम हो गई और उनके दोनों बेटों की हालत तो इस दौरान बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही थी। उनके जाने के बाद हाल ही में अब प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें आयुष्मान खुराना का पूरा परिवार एकत्रित नजर आ रहा था।
आइए आपको बताते हैं इस दौरान उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कौन सी भावुक बात कह दी जिसे सुनकर सभी लोग रोने लगे।
आयुष्मान खुराना ने अपने पिता को याद करते हुए कही यह बात, रुला देगी आपको भी यह बात
आयुष्मान खुराना अपने पिता को खोने के बाद हर दूसरे दिन उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस अभिनेता के पिता की प्रार्थना सभा रखी गई थी जिसमें पूरा परिवार पंडित पी खुराना को याद करता नजर आ रहा था। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है और उस दौरान साफ देखा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आपको बता दें कि इस दौरान भावुक होते हुए आयुष्मान खुराना ने अपने पिता को याद किया और यह कहा कि “मुझे अब अपनी मां का ख्याल अच्छे तरीके से रखना है”। जिस किसी ने भी आयुष्मान खुराना का यह भावुक अवतार देखा है तब सभी लोग उनके लिए बेहद परेशान हो रहे हैं। हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि एक बेटे के लिए यह सबसे खराब पल होता है जब उसके पिता उसका साथ छोड़ देते हैं।