विराट कोहली विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज है जो ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी करते है बल्कि कप्तानी की वजह से भी उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा जाता है। विराट की कप्तानी में 10 सालों में सिर्फ दो टेस्ट मुकाबलों में भारत को हार मिली थी, और पिछले कुछ समय से जब विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ लय में बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, तब कई लोग ऐसा कहने लगे थे कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म में वह क्षमता है कि वह विराट कोहली की हर उपलब्धि को पीछे छोड़ देंगे और बाबर आज़म लगातार इस दौरान रन बनाते नजर आ रहे थे। हाल ही में लेकिन बाबर आज़म की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का ऐसा हाल हुआ है कि हर कोई उनकी आलोचना करता नजर आ रहा है, और आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान के दिग्गज फिरकी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने क्यों बाबर आजम को जमकर फटकार लगाई है कि उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए।
विराट कोहली से कभी नहीं हो सकती बाबर की तुलना, दानिश कनेरिया ने सुनाई खरी-खोटी
विराट कोहली पिछले 3 सालों से जब बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रहे थे तब कई लोगों को लगने लगा था कि उनका कैरियर समाप्त हो चुका है, और लोग उनकी जगह पर बाबर आज़म को सदी का बेहतरीन बल्लेबाज घोषित करने लगे थे लेकिन हाल ही में समाप्त हुई एशिया कप और विश्व कप में विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने खोए हुए लय को प्राप्त कर लिया, और साथ में उन्होंने यह बता दिया कि अगर उनकी तुलना बाबर आज़म से की जाती है तो वह सभी लोग बिल्कुल गलत है। विराट न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज है बल्कि टेस्ट मुकाबले में उन्होंने शानदार कप्तानी भी की है और आइए आपको बताते हैं क्यों हाल ही में इंग्लैंड के हाथों से जब पाकिस्तान को हार मिली है तब सभी लोग यह कहते नजर आए हैं कि बाबर की तुलना विराट से करना बिल्कुल सही नहीं है।
विराट से इस वजह से नहीं की जा सकती बाबर की तुलना, दानिश ने खुद कहीं यह बात
विराट कोहली की कप्तानी में भले ही भारतीय टीम में एक भी ट्रॉफी जीत नहीं सकी हो लेकिन उसके बाद भी उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के खिलाड़ी और खुद विराट का मनोबल बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ रहता था और यही वजह थी कि विराट ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को विदेश में जाकर हराया था जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहा जाने लगा था ठीक उसी तरह हाल ही में जब बाबर आज़म पाकिस्तान की कप्तानी संभाल रहे थे तब पाकिस्तान के अंदर ही इंग्लैंड ने आकर उसे हरा दिया है जिसके बाद पाकिस्तान के कई दिग्गज बाबर को खरी-खोटी सुनाने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि बाबर आज़म विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि वह अपनी कप्तानी में रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी तुलना कभी भी विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि विराट कोहली ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं जो आगे से आकर भारत की अगुवाई करते हैं।