ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को समाप्त हो गया। पिछले 2 महीनों से यह शो बहुत ही शानदार ढंग से प्रसारित होता आ रहा था। इस शो की लोकप्रियता को तब चार चांद लग गए जब इस शो में यूट्यूब वीडियो बनाने वाले एल्विश यादव की एंट्री हुई।
इसके पहले शो में पुनीत सुपरस्टार पहुंचे थे जिनकी वजह से लोगों ने इस शो को देखना शुरू किया था लेकिन पुनीत सुपरस्टार के जाने के बाद शो में सन्नाटा छाया हुआ था लेकिन उसके बाद जब वाइल्ड कार्ड के जरिए एल्विश यादव की एंट्री हुई उसके बाद जैसे लोगों को इस शो को देखने में बहुत मजा आने लगा।
पहले दिन से ही एल्विश ने जिस अंदाज में इस शो में कदम रखा था उसके बाद उनके बारे में यह बात कही जाने लगी थी कि वह विनर के तौर पर इस शो में निकल सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कैसे बड़े ही शानदार अंदाज में सलमान खान ने एल्विश यादव को शो का विनर बताया जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
एल्विश यादव ने अपने सिस्टम से मचाई धूम, बन गए बिग बॉस के विजेता
एल्विश यादव और अभिषेक के बीच में बिग बॉस का फाइनल हो गया था। दरअसल वोटिंग के बाद इसमें लाइव वोटिंग का भी प्रसारण करवाया गया जिसमें दोनों एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे थे। लेकिन आखिरी लम्हे में एल्विश यादव ने बाजी मार ली और सलमान खान ने खुद यह बता दिया कि कैसे सिस्टम ने बिग बॉस की बाजी मार ली है।
बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव ने अपने सभी चाहने वालों की तारीफ की जिन्होंने उन्हें वोट दिया है। सोशल मीडिया पर सभी तरफ से सब लोग अब एल्विश यादव को बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे एल्विश यादव की इस उपलब्धि पर सभी लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं।
एल्विश यादव को विजेता बनने के बाद मिले इतने लाख रुपए, देर रात तक मनाया जीत का जश्न
एल्विश यादव के नाम को लेकर जैसे ही सलमान खान ने उनका हाथ ऊपर की तरफ उठाया तब तो एल्विश के फैंस में खुशियों की लहर दौड़ गई। सभी लोग एल्विश यादव को बधाई संदेश देने लगे और यह कहते नजर आए कि वह पहले दिन से ही इस ट्रॉफी को जीतने की हकदार थे।
अपने शानदार खेल की बदौलत उन्होंने पूजा भट्ट और अभिषेक जैसे बड़े कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया और यह दिखा दिया कि वह इस शो में हमेशा से एक विनर के तौर पर उभर कर सामने आए थे।
इस शो को जीतने के बाद एल्विश यादव ने देर रात तक जश्न मनाया और इस दौरान उन्हें 25 लाख की इनामी राशि मिली। उन्होंने सलमान खान की भी तारीफ की जिन्होंने उन्हें कभी नर्वस नहीं होने दिया।
एल्विश यादव की इस उपलब्धि पर अब सभी लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह शख्स हमेशा ऐसे ही सफलता की सीढ़ियों को प्राप्त करेगा और ऐसा कहकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।