बॉलीवुड और छोटे पर्दे के लिए साल 2023 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। इस साल एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा है जो टीवी जगत और बॉलीवुड के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे।
इन कलाकारों के जाने से सभी लोग खूब आंसू बहाते नजर आए थे और लोगों को उनके जाने के बाद भी उनकी यादें सता रही है। सबसे पहले इस साल फरवरी महीने में शाहनवाज प्रधान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मिर्जापुर वेब सीरीज में इस अभिनेता ने अपनी शानदार अदाकारी दिखाई थी और सिर्फ 56 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
आइए आपको बताते हैं इस दिग्गज कलाकार के जाने के बाद और वह कौन से नामी सितारे थे जिन्होंने एक-एक करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सतीश कौशिक ने भी कम उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा, फिर साउथ इंडस्ट्री पर टूटा था दुखों का पहाड़
सतीश कौशिक बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। 66 वर्ष की उम्र में इस अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे वह अपनी बेटी और पत्नी को छोड़ गए थे।
सतीश कौशिक की याद से अभी लोग निकल भी नहीं पाए थे की दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। इन दो लोगों को 10 दिनों के अंतराल में ही गवाने के बाद बॉलीवुड अभी पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया था कि उसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
दक्षिण भारत के नामी अभिनेता अल्लू रमेश सिर्फ 52 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ गए जिन्हें याद करके सभी लोग अपने आंसुओं को बहाते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं इन कलाकारों के बाद कैसे छोटे पर्दे पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और लोगों की आंखें नम हो गई।
फिल्मी सितारों के बाद छोटे पर्दे पर भी टूट पड़ा दुखों का पहाड़, इन कलाकारों ने कम उम्र में ही छोड़ दी दुनिया
फिल्मी सितारों के लिए ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे के कलाकारों के लिए भी यह साल बहुत खराब साबित हुआ है। दरअसल बीते दिनों ही नितेश पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जो छोटे पर्दे के एक जानेमाने कलाकार थे।
सिर्फ यही नहीं उसके बाद सारा भाई वर्सेस सारा भाई में जैस्मिन का किरदार निभाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय भी इस दुनिया में नहीं रही जो अपने कार की वजह से इस दुनिया को छोड़कर चली गई।
इस खूबसूरत अभिनेत्री की खबर से लोग अभी निकल भी नहीं पाए थे कि उसके दो दिनों बाद छोटे पर्दे के बेहतरीन अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत को लेकर यह खबर सामने आई कि वह अपने ही कमरे में चल बसे।
जिस तरह का यह साल नामी सितारों के लिए गुजर रहा है उसे देखकर सभी लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि आने वाले समय में बॉलीवुड या छोटे पर्दे के कलाकारों के साथ और कोई भी गलत बात नहीं हो क्योंकि इन सितारों के जाने से उनके चाहने वालों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है और सभी लोगों की आंखें नम हो रही है।