धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन सदाबहार अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां अपने जीवन में की है। इस अभिनेता ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ में की थी। इस शादी के 26 साल बाद उनका दिल हेमा मालिनी के ऊपर आ गया था जिसकी वजह से ही उन्होंने हेमा मालिनी के साथ में शादी कर ली थी जिसकी वजह से उनकी पहली पत्नी के ऊपर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
दूसरी शादी करने के बाद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी और अपने चारों बच्चों को छोड़कर हेमा मालिनी के साथ रहने लगे थे और यह बात प्रकाश कौर को काफी खराब लग गई थी जिसका जिक्र उन्होंने सबके सामने कर दिया था कि कैसे धर्मेंद्र एक अच्छे पति साबित नहीं हुए हैं।
आइए आपको बताते हैं इस बात के अलावा प्रकाश कौर ने और कौन सी बातें कही थी जिसकी वजह से यह साफ पता चल गया था कि वह अपने पति द्वारा उठाए गए इस कदम से बिल्कुल खुश नहीं है।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी को नहीं हुई थी उनकी दूसरी शादी से खुशी, नाराज होकर कही थी ऐसी बात
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की जोड़ी हाल ही में करण देओल की शादी में एक बार फिर से देखने को मिली। इस दौरान प्रकाश कौर के चेहरे पर मुस्कान देखकर सभी लोग बहुत खुश हो रहे थे लेकिन इन सबके बीच हाल ही में प्रकाश कौर का एक पुराना बयान भी सामने आया है जो उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र को लेकर दिया है।
प्रकाश कौर ने कहा कि धर्मेंद्र ने जब 1980 में दूसरी शादी की थी तब इसका अनुमान उन्हें बिल्कुल नहीं था कि वह शादी के बाद उन्हें छोड़कर दूसरे के साथ रहने लगेंगे। इसी वजह से उनका यह कहना था कि धर्मेंद्र कभी भी एक अच्छे पति साबित नहीं हो पाए।
आइए आपको बताते हैं कैसे इसी मौके पर उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ भी की थी और यह कहा था कि वह भले ही एक अच्छे पति साबित नहीं हुए हो लेकिन एक अच्छे पिता का उत्तरदायित्व खूबसूरत तरीके से निभा रहे हैं।
धर्मेंद्र साबित हुए थे एक अच्छे पिता, प्रकाश कौर ने कह दी थी बड़ी बात
धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर प्रकाश कौर की राय जानने को हर कोई बेताब नजर आ रहा था। यही वजह थी कि लोग उनकी पहली पत्नी से हर हालत में बातचीत करना चाहते थे और उनकी पत्नी ने जो बयान दिया था वह लोगों के बीच लंबे समय तक चर्चा में रहा था।
दरअसल प्रकाश कौर ने खुद बताया कि दूसरी शादी करने तक उन्हें धर्मेंद्र से कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जब उन्होंने घर पर आना जाना बंद कर दिया तब इस बात का उन्हें बहुत दुख हुआ।
प्रकाश कौर ने बताया कि भले ही धर्मेंद्र दूसरी शादी करके अपना जीवन सुखमय तरीके से बिता रहे हो लेकिन वह एक अच्छे पिता साबित हुए हैं क्योंकि हेमा मालिनी से शादी के बाद भी वह अपने चारों बच्चों की परवरिश शानदार तरीके से करते थे जिसकी वजह से प्रकाश ने उन्हें एक अच्छा पिता कहा था।