धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे सदाबहार अभिनेता है जिनके लिए साल 2023 में बहुत खुशियों वाला साबित हो रहा है। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि इस साल की शुरुआत में जब उनकी पहली पत्नी के साथ उनकी सालगिरह थी तब इस मौके पर वह बहुत खुश थे और उनके पोते करण की सगाई इसी दिन हुई थी।
इसके अलावा अब धर्मेंद्र के लिए तब खुशियों का दिन आया जब 18 जून को बहुत ही धूमधाम के साथ उनके पोते करण देओल की शादी संपन्न हुई इस शादी में धर्मेंद्र बहुत खुश नजर आ रहे थे और अपने पोते के साथ नाचते गाते हुए नजर आ रहे थे जिसकी वजह से सभी लोग उन्हें देखकर बहुत खुश हो रहे थे कि आखिरकार धर्मेंद्र के चेहरे पर लंबे समय के बाद मुस्कान वापस आ गई।
आइए आपको बताते हैं कैसे लेकिन हाल ही में अब एक और सच्चाई सामने आ गई है कि धर्मेंद्र जब अपने पोते की शादी में मौजूद थे तब वह बिल्कुल अकेला महसूस कर रहे थे और उनका दम घुटने लगा था।
अनुपम खेर के सामने धर्मेंद्र ने किया था इस बात का जिक्र, शादी में महसूस कर रहे थे वह खुद को अकेला
धर्मेंद्र जब अपने पोते की शादी में नजर आए थे तब वह इस मौके पर बहुत ज्यादा खुश थे। उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था जैसे उन्हें किसी बात की कोई परेशानी है
लेकिन हाल ही में उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसे अनुपम खेर ने साझा किया है और खुद उन्होंने बताया है कि कैसे धर्मेंद्र यह बात कहते नजर आ रहे थे कि इस भरी महफिल में भी वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और उनका दम घुट रहा है जिसकी वजह से उनकी आंखों में आंसू आने लगे थे। आइए आपको बताते हैं आखिर धर्मेंद्र ऐसी बातें क्यों कह रहे थे।
धर्मेंद्र की इन बातों की यह है पूरी सच्चाई, इस वजह से महसूस कर रहे थे वह खुद को अकेला
धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे सदाबहार अभिनेता है जिनकी लोकप्रियता आज उनके उम्र के 87 साल बाद भी कम नहीं हुई है। हाल ही में लेकिन लोगों ने जब यह जाना है कि इस अभिनेता की हालत उनके पोते की शादी में खराब हो गई है तब सभी लोग उनके लिए बेहद परेशान हो गए हैं। खुद अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें धर्मेंद्र नम आंखों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनका दम घुटने लगा है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने आंखों में आंसू लेकर जो यह बात कही थी दरअसल यह बात उन्होंने सच्चाई में नहीं बताई थी बल्कि वह एक कविता गुनगुना रहे थे जिसकी यह पंक्ति थी कि वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और उनका दम घुट रहा है।
जिसने भी धर्मेंद्र के इस बयान को सुना है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह अभिनेता जरूर अंदर ही अंदर कुछ ऐसा महसूस कर रहा है जिसे वह लोगों को बताना नहीं चाहते हैं।