धर्मेंद्र के पोते करण देओल की बीते दिनों बहुत ही धूमधाम के साथ शादी हो गई। बॉलीवुड में लंबे समय के बाद ऐसी भव्य शादी देखने को मिली जिसकी सभी लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे थे।
हर किसी का इस मौके पर यही कहना था कि सनी देओल ने अपने बेटे की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और लंबे वक्त के बाद यह मौका था देओल खानदान में किसी की शादी का जिसकी वजह से ही लोगों को भी इस शादी का बेसब्री से इंतजार था।
लेकिन अब करण की शादी हो गई है और फिर से सभी लोग अपने कामों में व्यस्त हो गए हैं लेकिन इन दिनों एक बार फिर से धर्मेंद्र के एक ऐसे बेटे की चर्चा होने लगी है जो 47 वर्ष की उम्र में भी आज तक कुंवारा बैठा हुआ है।
आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है धर्मेंद्र का वह लाडला जो 47 वर्ष की उम्र में अकेला अपना जीवन बिता रहा है और आने वाले समय में भी वह शायद किसी से शादी ना करें।
धर्मेंद्र के इस लाड़ले को नहीं मिली है फिल्मों में सफलता, जीवनसाथी का भी नहीं मिल रहा है साथ
धर्मेंद्र के घर में वैसे तो यही बात कही जाती है कि उनके दो बेटे हैं सनी देओल और बॉबी देओल लेकिन उनका एक बेटा अभय देओल भी है।
हालांकि अभय देओल उनके अपने बेटे नहीं है लेकिन धर्मेंद्र उन्हें अपने बेटे समान मानते हैं और आपको बता दें कि इस अभिनेता को ना तो फिल्मों में सफलता मिली है और ना हीं अभी तक उनकी असल जिंदगी में कुछ ऐसी खास बातें हुई है जिसकी वजह से लोग उन्हें याद कर सके।
अभय देओल की उम्र 47 साल हो चुकी है और अभी तक वह अकेले ही अपने जीवन को गुजार रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे इस अभिनेता की शादी की बात पिछले कुछ समय में चली थी लेकिन अब एक बार फिर से अभय देओल अकेले जीवन गुजार रहे हैं।
अभय देओल गुजार रहे हैं आज अकेले ही अपना जीवन, इस हसीना के साथ जुड़ा था एक समय में नाम
करण देओल की शादी के बाद अब सब को ऐसा लग रहा है जैसे देओल खानदान में जरूर अभय देओल की शादी होगी। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि अभय देओल ने कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया था कि जल्दी ही वह घोड़ी चढ़ने वाले हैं।
इस बात की सच्चाई क्या है यह तो नहीं पता लेकिन अभय देओल की नज़दीकियां पिछले कुछ समय में सैरिना मामिक के साथ जरूर बढ़ी थी। इन दोनों की जोड़ी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसे देखकर लोगों को लगने लगा था कि जरूर अब अभय देओल के शादी का इंतजार समाप्त होगा।
लेकिन इन बातों के तुरंत बाद अभय देओल ने सोशल मीडिया पर आना छोड़ दिया और उसके बाद ही उनकी शादी की बातें भी सामने आनी बंद हो गई जिसके कारण लोगों का यह मानना है कि धर्मेंद्र का लाडला जीवन भर कुंवारा रहेगा और उन्हें फिल्मों में भी कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हुई है।