वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और साथ में उसके घरेलू मैदान पर यह मुकाबला होने जा रहा है जिसकी वजह से ही भारतीय टीम इस विश्व कप को जीत कर 12 साल के सूखे को समाप्त कर सकती है।
बीते दिनों ही भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान हुआ जिसमें आश्चर्यजनक रूप से अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन का नाम शामिल नहीं था। शिखर धवन को इस सूची में शामिल ना देखकर क्रिकेट समर्थको को काफी परेशानी हो रही थी।
आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप की टीम में ना चुने जाने के बाद भी शिखर धवन ने ऐसा क्या बयान दिया है जिसे सुनकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं।
शिखर धवन ने अपने खूबसूरत बयान से जीत लिया सबका दिल, विश्व कप टीम में नहीं हुए शामिल
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का जब वर्ल्ड कप के लिए ऐलान होने वाला था तब सबको ऐसा लग रहा था जैसे शिखर धवन इस टीम में जरूर शामिल होंगे।
लेकिन हाल ही में अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन टीम में शामिल नहीं होंगे जिसे सुनकर हर कोई बेहद परेशान हो गया है और यह कहता नजर आ रहा है कि इस बड़े खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में मौका मिलना चाहिए था।
हालांकि शिखर धवन को इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है और वर्ल्ड कप 2023 के पहले उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को एक बड़ा संदेश दिया है। आइए आपको बताते हैं शिखर धवन ने अपने साथी खिलाड़ियों को क्या संदेश दिया है जो बेहद शानदार है।
शिखर धवन ने अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर कह दी बड़ी बात, वर्ल्ड कप 2023 में जीत को लेकर दी बड़ी भविष्यवाणी
शिखर धवन को आखिर किस वजह से भारत का सबसे व्यावहारिक खिलाड़ी कहा जाता है इसका नजारा हाल ही में उनके सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश को देखकर मिला है। एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप में ना चुने जाने की वजह से अफसोस मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन ने अपने हालिया बयान से दिल जीत लिया है।
शिखर धवन ने उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है जो वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं और उन्होंने बताया है कि पूरे देशवासियों का भरोसा आपके ऊपर टिका है और आप लोगों को यह वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।
शिखर धवन के इस खूबसूरत संदेश को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने का हकदार था लेकिन फिर भी उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। हर किसी को उम्मीद है कि जिस तरह से शिखर धवन ने साथी खिलाड़ियों को संदेश दिया है उससे सबक हौसला जरूर बढ़ा होगा।