मुकेश अंबानी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक है और यह उद्योगपति हमेशा ही अपने पारिवारिक रईसी की वजह से चर्चाओं में रहता है क्योंकि जबसे रिलायंस इंडस्ट्रीज की नीव मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने रखा है उसके बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार सफलता की ऊंचाइयों पर जा रही है।
हाल ही में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकजुट नजर आ रहा था और आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के परिवार में बहुत ही शानदार एकता है और हाल ही में सबके सामने यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आखिर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार कितना पढ़ा लिखा है। आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्य कितने पढ़े लिखे हैं।
धीरुभाई अंबानी
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी उनके बारे में आपको बता दें कि आर्थिक तंगी की वजह से वह मात्र हाईस्कूल तक ही पढ़ाई कर पाए थे वहीं उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी मात्र 10 वीं कक्षा पास थी लेकिन अपनी सूझबूझ से उन्होंने पूरी दुनिया में रिलायंस की पकड़ मजबूत बना दी थी।
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी जो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर अपने हाथों में संभाल कर शानदार तरीके से चल रहे हैं उनके बारे में आपको बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की है वहीं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए कर रखा है जिसकी वजह से उन्हें व्यवसाय की बहुत शानदार समझ है।
नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं है और उन्होंने भी कॉमर्स विषय से स्नातक की परीक्षा पास की हुई है। इसके अलावा भरतनाट्यम में भी उन्होंने काफी सारे पदक हासिल कर रखे हैं जिसकी जानकारी उन्हें बहुत शानदार तरीके से है।
ईशा अंबानी
मुकेश अंबानी की खूबसूरत लाडली ईशा अंबानी पढ़ाई लिखाई के मामले में किसी से बिल्कुल भी कम नहीं है। अपने पिता की तरह ईशा अंबानी ने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए पास किया हुआ है और बकायदा वह कई व्यवसाय एनीलिस्ट के तौर पर भी कई फर्म के साथ काम कर चुकी है।
आकाश अंबानी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अर्थशास्त्र के विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। बीते साल ही मुकेश अंबानी ने अपने बेटे को जिओ की बागडोर संभालने के लिए दिया था जिसके बाद से आकाश ने बहुत शानदार तरीके से मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है और अपनी सूझबूझ का परिचय उन्होंने दिया है।
अनंत अंबानी
अंबानी परिवार का सबसे छोटा बेटा अनंत अंबानी धीरूभाई अंबानी स्कूल से हाई स्कूल पास कर चुके हैं। उसके अलावा अमेरिका से जाकर उन्होंने अपनी स्नातक की परीक्षा को पास किया है और पढ़ाई लिखाई में हमेशा से ही अनंत अंबानी बहुत ज्यादा आगे माने जाते हैं जिसके कारण ही वह अपने माता-पिता के सबसे दुलारे हैं।
श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने अर्थशास्त्र के विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रखी है वहीं उनकी छोटी बहू ने डिप्लोमा की पढ़ाई कर रखी है जो बेहद शानदार है।