2023 में ऑटोमोबाइल कंपनियों में बड़े ही शानदार तरीके का विस्तार देखा गया है। दरअसल कुछ साल पहले तक जहां बड़ी कंपनी पेट्रोल और डीजल से बनी गाड़ियों का निर्माण कर रहे थे वहीं अब कंपनी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के निर्माण में काफी तेजी दिखा रही है। साल 2023 में अब लोग पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ अपना ध्यान दे रहे हैं जिसकी वजह से ही अब ऑटोमोबाइल निर्माता भी ऐसे ही गाड़ियों का निर्माण कर रहे हैं जो पेट्रोल और डीजल से ना चलकर बैटरी क्षमता से चले।
हालांकि इन गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि यह आम लोगों के बस की बात नहीं होती लेकिन अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर गरीब लोग खुशी से झूम उठे हैं। आइए आपको बताते हैं नितिन गडकरी ने ऐसा कौन सा बड़ा ऐलान कर दिया है जिसकी वजह से अब हर घर में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी उपलब्ध हो सकेगी और इसके लिए सभी लोग सरकार का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं।
नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए किया बड़ा ऐलान, मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी
नितिन गडकरी ने बीते दिनों एक समारोह में इतना बड़ा ऐलान कर दिया है कि सभी लोग अब सरकार की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण तो कर रही है लेकिन इनकी कीमतें इतनी ज्यादा है कि यह आम लोगों के बजट में फिट नहीं हो रही है और इसी बात को मुद्दा बना कर नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है।
नितिन गडकरी ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को अपना बनाने की चाहत रखते हैं और उसकी कीमत की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं उनके लिए सरकार अब विशेष छूट देने वाली है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी घोषणा की है जो इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों पर पहले से ही मिलती आ रही है। आइए आपको बताते हैं इस सम्मेलन में उन्होंने और कौन सा ऐलान किया है जिसकी वजह से अब हर घर में एक इलेक्ट्रॉनिक वाहन देखी जा सकती है।
इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने वालों को कम इंटरेस्ट पर सरकार देगी लोन, आने वाले पांच सालों में दिखेगा बड़ा बदलाव
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नए ऐलान से अब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। नितिन गडकरी ने अपने ऐलान में कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को अपना बनाना चाहते हैं उन्हें कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति के आधारों का मूल्यांकन करके उसे बिना झंझट के लोन दिया जाएगा जिसकी वजह से लोग बेहद आसानी से इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को अपना बना सकेंगे।
यही नहीं उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि आने वाले पांच साल में उनका लक्ष्य यही है कि पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को पूरी तरह से बंद करके इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का ही निर्माण किया जाए जिसके ऐलान से ही अब सभी लोगों को अंदाजा हो गया है कि सरकार भी अब ऐसे लोगों को बढ़ावा देगी जो इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को अपना बनाना चाह रहे हैं।