रोहित शर्मा की कप्तानी में कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी थे जो भारतीय टीम के बाहर चल रहे थे। दरअसल रोहित शर्मा ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर खेलना पसंद करते हैं और इसी वजह से उन्होंने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। यही वजह थी कि कई लोग रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के चयन से बिल्कुल खुश नहीं थी।
लेकिन जब से अजीत अगरकर ने चयनकर्ता का पद संभाला है उसके बाद से उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। हाल ही में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जिसके पिता सड़कों पर पान बेचते हैं और अब वह खिलाड़ी भारतीय टीम की तरफ से खेलकर भारत का परचम लहराएगा।
आइए आपको मिलाते हैं वह कौन सा होनहार खिलाड़ी है जिसे अब अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में जगह दे दी है और यह खिलाड़ी विदेशों में जाकर भारतीय टीम का परचम लहराता हुआ नजर आएगा।
अजीत अगरकर ने कर लिया इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल, लंबे समय से था मौके की तलाश में
अजीत आगरकर ने चयनकर्ता बनते ही कुछ ऐसे कठोर कदम उठाए हैं जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इन दो खिलाड़ियों के बाद उन्होंने आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है जो लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। आवेश खान प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं और हर कोई उनकी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा था।
रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे थे जिसके कारण सभी लोग रोहित शर्मा के ऊपर सवाल भी उठा रहे थे। आइए आपको बताते हैं लेकिन अब कैसे आवेश खान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व चीन में करते नजर आएंगे।
आवेश खान को एशियन गेम्स के लिए मिल गई है भारतीय टीम में जगह, लंबे समय से कर रहे थे मौके का इंतजार
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी जब 2023 एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी में लगे होंगे तब उसी समय चाइना में एशियन गेम्स का आयोजन होने वाला है। इसी एशियन गेम्स के लिए अजीत अगरकर ने भारत की 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इसी टीम में अब अजीत अगरकर ने आवेश खान को शामिल किया है जिन्होंने आईपीएल में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था।
अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत लोगों को प्रभावित करने वाले आवेश खान के पास एक बार फिर से एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
आवेश खान को जैसे ही अब इस टीम के लिए शामिल कर लिया गया है तब सभी लोग अजीत आगरकर के चयन प्रक्रिया की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा लंबे वक्त से इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे थे लेकिन अब आवेश खान चाइना में जाकर जरूर शानदार गेंदबाजी करेंगे और रोहित शर्मा को यह दिखा देंगे कि उन्हें नजरअंदाज करके वह कितनी बड़ी गलती कर रहे थे।