कहा जाता है कि घर में बेटी का जन्म होना एक बोहोत खुशकिस्मती की निशानी है। भारत में एक ऐसा दौर भी था जहां बेटी के जन्म को लोग एक श्राप मानते थे। पर भारत में अब रीत बदल गई है और आज जिस भी घर में बेटी का जन्म होता है उस घर के भाग्य खुल जाते हैं। बेटी के जन्म से जुड़ी एक सनसनी खेज ख़बर हाल ही में इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। लोग यह तस्वीर देख कर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा भी हो सकता है? आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में एक मां ने एसी बेटी को जन्म दिया है जिसके दो नहीं बल्कि चार पैर हैं, जी हां चार चार पैर है और लोगो ने इस बेटी को देवी मां का रूप बताया है। आगे आर्टिकल में आपको बताते है इस मां और बेटी के बारे में।
मध्य प्रदेश में रहने वाली एक मां ने दिया है चार पैर वाली बच्ची को जन्म
आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में बहुत कम ही लोग है जो भगवान में मानते है , पर यह खबर सुनकर आप भी भगवान में मानने लगेंगे। वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में रहने वाली एक मां ने एसी बेटी को जन्म दिया है जिसके चार पैर हैं , इसके बाद पूरे इंटरनेट पर मां बेटी की ही चर्चाएं हो रही ही। सबका मानना है की देवी खुद स्वर्ग से उतर कर धरती पर आ गई हैं, और इस मां को सुंदर सा उपहार दे गई हैं चार पैर वाली बच्ची की कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं। आगे आर्टिकल में आपको बताएंगे की इस चार पैर वाली बच्ची का जन्म कहां हुआ है, और साथ ही साथ इस बच्ची की तस्वीरें भी दिखाएंगे।
इस अनोखी बेटी को माना जा रहा है इस सदी का सबसे बड़ा चमत्कार
भगवान द्वारा किए गए कई ऐसे चमत्कार है जिन्हे देख कर इंसान को यकीन नहीं हो पाता, इस बीच चंद घंटों पहले मध्य प्रदेश की रहने वाली आरती ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसे सब देवी का अवतार बता रहे हैं, वजह है की आरती की बेटी के चार पैर हैं। बताया जा रहा है की आगे चलकर अगर आरती की बेटी के जो दो पैर काम नहीं आएंगे उन्हें काट कर इस बच्ची को भी आम बच्चो जैसा ही ठीक कर दिया जाएगा। मगर देखा जाए तो यह अपने प्रकार में इकलौती बच्ची है जिन्हे भगवान का चमत्कार बताया जा रहा है।