रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दे दिया था। दो दिनों तक चले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए थे।
विराट कोहली की शानदार पारी के अलावा केएल राहुल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत इतना बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब हुई थी और उसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी बखूबी अपना काम किया और इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
लेकिन विराट को मिली इस ट्रॉफी से गौतम गंभीर बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। आइए आपको बताते हैं गौतम गंभीर ने विराट कोहली के खिलाफ ऐसी कौन सी बात कह दी जिसकी वजह से अब हर तरफ फिर से यह बात कही जाने लगी है कि गौतम गंभीर विराट कोहली को देखना पसंद नहीं करते हैं।
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के बारे में फिर से कहीं बड़ी बात, दोनों के बीच कई मौकों पर हो चुका है मनमुटाव
विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। इस मुकाबले में विराट की शानदार पारी के लिए जब उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई तब गौतम गंभीर इससे बिल्कुल खुश नजर नहीं आए।
गौतम गंभीर ने बताया कि वह मैन ऑफ द मैच के रूप में अगर किसी खिलाड़ी को देख रहे हैं तो वह सिर्फ कुलदीप यादव है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में कुल पांच विकेट लिए थे।
आइए आपको बताते हैं गौतम गंभीर को आखिर क्यों ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच बनना चाहिए था।
कुलदीप यादव की कर दी गौतम गंभीर ने तारीफ, इस वजह से वह उन्हें देखना चाहते थे मैन ऑफ द मैच
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच का मनमुटाव जग जाहिर है। अक्सर देखा गया है कि विराट कोहली के खिलाफ गौतम गंभीर ऐसी बातें बोल जाते हैं जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए और हाल ही में इसका नजारा पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुए मुकाबले के बाद देखने को मिला है।
हर कोई विराट कोहली की पारी की जहां तारीफ कर रहा था वहीं गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच नहीं बनना चाहिए था। गौतम गंभीर के मुताबिक पाकिस्तान के बल्लेबाज फिरकी गेंदबाजों को अच्छे तरीके से खेलते हैं ऐसे में कुलदीप यादव ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से विराट कोहली की जगह पर उन्हें मैन ऑफ द मैच बनना चाहिए था।
गौतम गंभीर के इस बयान को सुनने के बाद हर किसी का यही कहना है कि वह विराट कोहली से अपने मनमुटाव को सबके सामने जाहिर नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से ही उन्होंने विराट कोहली की तारीफ ना करके कुलदीप यादव की तारीफ कर दी है और इससे लोग बिल्कुल खुश नहीं है।