देवोलीना को आज की तारीख में सभी लोग जानते हैं उन्होंने स्टार प्लस पर आने वाली एक धारावाहिक में गोपी बहू का किरदार निभाया था उस धारावाहिक का नाम है साथ निभाना साथिया। भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज करने वाले इस सीरियल में सबसे ज्यादा प्यार मिला था गोपी बहू को। इस सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक समय लगभग हर टेलीविजन पर इस सीरियल को देखा जाता था। सीरियल की खास बात यह थी कि इसमें गोपी बहू एक ग्रहणी का किरदार निभाती थी, और उनका किरदार काफी मासूम भी था। हाल ही में देवोलीना सुर्खियों में है और वजह है की उन्होंने शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि गोपी बहू ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली है और उनका दूल्हे और कोई नहीं उन्हीं के जिम ट्रेनर और काफी समय से उनके साथ रिलेशनशिप में रहने वाले शाहनवाज शेख हैं। शादी के बाद की उनकी व उनके पति की तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सांझा की गई तस्वीरों में वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने इन तस्वीरों पर क्या टिप्पणियां दी है.
बेहद खूबसूरत हैं देवोलीना
गोपी बहू थी एक ऐसा किरदार है जिसे सभी लोग आज भी गोपी बहू ही बुलाते हैं मगर उनका असली नाम देवोलीना है।देवोलीना असल में बेहद ज्यादा खूबसूरत है उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई सारी अभिनेत्रियां भी फीकी हैं। जब से उनकी शादी की खबर आई है तभी से वह अपने फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी ओर उनके पति की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई हैं, आपको आर्टिकल में आगे बताते हैं की, कैसी दिख रही है अभिनेत्री अपनी शादी के बाद की तस्वीरों में.
फैंस ने करी ये टिप्पणियां
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोर रहा यह जोड़ा हाल ही में विवाहित हुआ है। आपको बता दें कि देवोलीना और शाहनवाज ने 14 दिसंबर को कोर्ट मैरिज करी है, उनके हल्दी और मेहंदी के सभी फंक्शन देवोलीना के मुंबई स्थित घर में ही हुए है, जिसमे उनके सभी करीबी रिश्तेदार और दोस्त आए थे। देवोलीन भी अपना घर बसा कर काफ़ी ज्यादा खुश दिखाई दे रही हैं, और इस खुशी की ही वजह से वह और ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उनके फैंस भी दोनो को साथ देख कर काफी दुआएं दे रहे हैं, सांझा की गई तस्वीर में देवोलीना और शाहनवाज एक क्यूट कपल दिखाई दे रहे हैं। चाहने वालो ने भी टिप्पणियां करते हुए कहा की देवोलीना तुम सदा सुहागिन रहो।