गुरमीत चौधरी छोटे पर्दे पर काम करने वाले एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाई है। यह अभिनेता बहुत शानदार तरीके से अदाकारी करता नजर आता है और इसी वजह से गुरमीत की बहुत अच्छी खासी लोकप्रियता छोटे पर्दे और बॉलीवुड में हो गई है।
हालांकि बॉलीवुड में अभी भी उन्हें वह पहचान बनानी है जो प्रतिभा उनके अंदर है क्युकी अभी तक उन्हें अपने हुनर दिखाने का ज्यादा मौका बॉलीवुड ने नहीं दिया है। हाल ही में नए साल के मौके पर गुरमीत अपनी पत्नी देवोलीना के साथ बाहर घूमते नजर आ रहे थे लेकिन नए साल की शुरुआत उनकी कुछ इस तरह से हुई है कि वह खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं कैसे अपनी पत्नी देबोलीना को भीड़ से बचाने के चक्कर में गुरमीत के साथ ऐसा क्या हो गया कि उनके प्रशंसक भी अब दूसरे लोगों पर नाराज नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इन लोगों को भी आम जिंदगी जीने देना चाहिए।
गुरमीत चौधरी और देवोलीना एक साथ आए नजर, खूबसूरत नजर आ रही थी दोनों की जोड़ी
गुरमीत चौधरी और उनकी खूबसूरत पत्नी देबोलीना जहां कहीं भी जाते हैं तब लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है। हर किसी का मानना है कि यह दोनों एक दूसरे के साथ जब नजर आते हैं तब ऐसा लगता है जैसे यह एक दूसरे के लिए बने हुए हैं।
कुछ दिन पहले ही इन दोनों के घर पर नन्हा मेहमान आया था और तब सभी लोग इन दोनों की जमकर तारीफ करते नजर आए थे। हाल ही में जब नए साल के मौके पर यह दोनों बाहर घूमने निकले थे जब हद से ज्यादा भीड़ हो गई थी। इस भीड़ की वजह से देबोलीना को काफी दिक्कत होने लगी थी।
आइए आपको बताते हैं कैसे अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में गुरमीत के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके कारण उनका नया साल खराब हो गया।
गुरमीत को महंगा पड़ा अपनी पत्नी को भीड़ से बचाना, हो गए इस हादसे का शिकार
गुरमीत चौधरी जो छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं इन दिनों वह अपनी पत्नी के साथ हुए हादसे की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। भले ही गुरमीत छोटे पर्दे पर ज्यादा नजर आते हो लेकिन उनकी लोकप्रियता बॉलीवुड के किसी सितारे से कम नहीं है और दूसरी तरफ उनकी पत्नी देवोलीना भी छोटे पर्दे की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिनकी लोकप्रियता लोगों को खूब पसंद आती है।
यह दोनों एक साथ घूमने निकले थे जहां पर देबोलीना की खूबसूरती को देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ लग गई कि खुद देवोलीना भी उस भीड़ में फंस गई। गुरमीत इसी भीड़ में से अपनी पत्नी को निकालने लगे और इन सब के बीच उनके हाथों में काफी चोट लग गई जिससे वह बहुत परेशान नजर आ रहे थे।
गुरमीत की ऐसी हालत देखकर कई लोग उन लोगों की आलोचना करने लगे हैं और यह कहते नजर आए कि इन लोगों को भी आम जीवन जीने का हक देना चाहिए।