रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन साल 2022 में बेहद औसत रहा था। रोहित के इसी खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह मांग उठने लगी थी कि अब हर प्रारूप में अलग कप्तान बनाया जाए और भारतीय बोर्ड ने यह बड़ा कदम उठा दिया है।
2023 की शुरुआत में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला खेलने वाली है और हाल ही में भारतीय टीम की घोषणा हुई है तब उसमें हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया गया है। हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी नजर नही आया है जिसने पिछले कुछ समय में बेहद खराब प्रदर्शन किया है और उसके बारे में यह बात कही है कि उसका अंत हो चुका है।
आइए आपको बताते हैं कौन है वह भारतीय टीम का खिलाड़ी जिसके करियर का अब अंत माना जा रहा है और ऐसा लगता है जैसे इस खिलाड़ी को अब बिल्कुल भी मौका नहीं मिल पाएगा।
हार्दिक पांड्या बन गए हैं 20 ओवरों के नए कप्तान, इस खिलाड़ी की वापसी हुई मुश्किल
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 3 जनवरी से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवरों का मुकाबला खेलने वाली है और इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई।
इस टीम में भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज का नाम शामिल नहीं है जो पिछले मुकाबले तक भारतीय टीम का उप कप्तान था और जैसे ही इस टीम की घोषणा हुई है तब सभी लोग यह मानकर चल रहे हैं कि उस खिलाड़ी का करियर का अब समाप्त हो चुका है।
विश्व कप से लेकर हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश श्रृंखला में भी यह बल्लेबाज बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहा था और इसी वजह से अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी की वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसकी छुट्टी अब तय मानी जा रही है।
महेंद्र सिंह धोनी से होती थी इस खिलाड़ी की तुलना, अब नहीं आ सकते हैं नजर
रोहित के बाद अब हार्दिक पांड्या को सीमित ओवरों का कप्तान बना दिया गया है जो अपनी अलग शैली में कप्तानी करने के लिए पहचाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछली बार जब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में कप्तानी दिखाई थी तब लोगों को उनकी कप्तानी बहुत शानदार नजर आई थी और खुद हार्दिक के साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे थे।
हाल ही में हार्दिक की अगुआई में जो भारतीय टीम का चयन हुआ है उसमें ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है जो पिछले श्रृंखला तक भारतीय टीम के उप कप्तान थे और इसी वजह से जैसे ही ऋषभ का नाम इस टीम में शामिल नहीं है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि आने वाले समय में भी ऋषभ पंत की टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल है।
ऋषभ की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन नजर आ रहे हैं जिन्होंने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि अब ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है।