रितिक रोशन जो बॉलीवुड के सबसे शानदार कलाकारों में से एक माने जाते हैं हाल ही में वह नववर्ष की छुट्टियां मनाकर वापस अपने घर लौट आए हैं। ऋतिक बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपने निजी संबंधों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं और हाल ही में इस अभिनेता को बॉलीवुड अभिनेत्री सबा आजाद के साथ में खूब नजदीकियां बढ़ाते हुए देखा जा रहा है।
इस अभिनेता ने साल 2012 में ही अपनी पत्नी सुजैन खान से अलग होने का फैसला कर लिया था जिसके बाद पिछले 10 सालों से तो वह अकेले अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन साल 2022 में वह सबा आजाद के साथ संबंधों में आ गए थे।
आइए आपको बताते हैं कैसे नए साल की शुरुआत में ही रितिक रोशन ने यह साफ कर दिया है कि वह हर हाल में सबा आजाद के साथ शादी करके रहेंगे और जिसका जिक्र उन्होंने सबके सामने एयरपोर्ट पर कर दिया है।
रितिक रोशन सबा के साथ गए थे नए साल की छुट्टियां मनाने, बच्चों को भी ले गए थे साथ
रितिक रोशन जो बॉलीवुड के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक माने जाते हैं हाल ही में यह अभिनेता नए साल के मौके पर एयरपोर्ट पर नजर आया। इस दौरान उनके साथ उनकी प्रेमिका सबा आजाद और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद थे।
पिछले साल ही यह खबर सामने आ रही थी कि रितिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे के साथ शादी कर सकते हैं लेकिन खुद रितिक रोशन ने इन खबरों को दरकिनार करते हुए बताया था कि उनका अभी सबा आजाद के साथ शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
हालांकि जैसे ही लोगों को एयरपोर्ट पर सबा और रितिक की जोड़ी दिखी है तब एक बार फिर से इन दोनों की शादी की बात चलने लगी है। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से यह बात कही जाने लगी है कि रितिक रोशन अब हर हालत में सबा आजाद के साथ शादी करके रहेंगे।
रितिक रोशन इस वजह से कर सकते हैं सबा आजाद के साथ नए साल में शादी, नए साल के पहले ही दिन दिखी नजदीकियां
रितिक रोशन और सबा आजाद का संबंध अब सारी हदों को पार करता हुआ नजर आ रहा है। कुछ समय पहले तक तो रितिक सिर्फ समारोह और किसी घूमने वाली जगह पर ही सबा आजाद के साथ नजर आते थे लेकिन हाल फिलहाल में रितिक रोशन और सबा आजाद अपने घर में भी नजर आ रहे हैं।
रितिक रोशन खुले तौर पर सबा आजाद का हाथ पकड़ कर अपने घर में ले जाते दिखे हैं और यही नहीं हाल ही में जब विदेशों में रितिक रोशन अपने बच्चों के साथ घूमने गए थे तब इस दौरान भी रितिक रोशन के साथ सबा मौजूद थी।
रितिक रोशन और सबा आजाद की इन्हीं बढ़ती नजदीकियों को देखकर अब यह बात तय मानी जाने लगी है कि रितिक अब सबा को अपने घर की दुल्हन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसी वजह से साल 2023 के मौके पर वह और सबा आजाद एक दूसरे के साथ शादी कर सकते हैं।