ऋतिक रोशन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो बेहद चुनिंदा फिल्मों में काम करते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस अभिनेता की लोकप्रियता ऐसी छाई हुई है कि उनकी बराबरी सलमान खान और शाहरुख खान भी नहीं कर सकते क्योंकि पर्दे पर वह ना सिर्फ शानदार अदाकारी करते हैं बल्कि वह इतना शानदार डांस कर लेते हैं जिसकी बराबरी बॉलीवुड में और कोई दूसरा कलाकार नहीं कर सकता।
अपनी शानदार अदाकारी के अलावा ऋतिक रोशन अपने खूबसूरत व्यवहार की वजह से भी चर्चा में रहते हैं और इसी वजह से लोग इस अभिनेता की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में इन दिनों अब ऋतिक रोशन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है जिसका इंतजार उनके चाहने वाले लंबे वक्त से कर रहे थे।
आइए आपको बताते हैं ऋतिक रोशन को लेकर वह कौन सी बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है जिसकी वजह से सभी लोग अब उन्हें बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं वहीं खुद ऋतिक रोशन इस बात से बेहद खुश हैं।
ऋतिक रोशन को भी था इस पल का लंबे वक्त से इंतजार, खुद तस्वीर साझा करके दी यह बड़ी खुशखबरी
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपने निजी रिश्तो की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी है। दरअसल साल 2013 में जब इस अभिनेता के रास्ते अपनी पत्नी से अलग हुए तब सब को ऐसा लग रहा था जैसे ऋतिक रोशन टूट कर बिखर जाएंगे लेकिन पिछले कुछ समय में उन्हें अपनी प्रेमिका सबा आजाद का भरपूर साथ मिला है।
हर कदम पर सबा ने ऋतिक रोशन का साथ दिया है और अब तो साल 2023 में ऋतिक रोशन के घर में ऐसी खुशी आ गई है कि वह लोगों को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह बड़ी खुशखबरी है ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म की और आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन सी फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं।
ऋतिक रोशन की फिल्म का हो गया है ऐलान, इस तारीख को रिलीज होगी ऋतिक की करियर की सबसे बड़ी फिल्म
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहद चुनिंदा अभिनेता है जो बहुत कम मौकों पर लगातार फिल्मों में काम करते नजर आते हैं। ऋतिक रोशन की रिलीज हुई फिल्म विक्रम और वेधा पर्दे पर अच्छा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही थी जिसकी वजह से ही सब को ऐसा लग रहा था जैसे ऋतिक का फिल्मी करियर समाप्त हो गया है लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में अब ऋतिक रोशन की फाइटर का पहला लुक जारी कर दिया गया है।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक जांबाज सैनिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे और जैसे ही लोगों को इसके रिलीज होने का पता चला है तब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल जनवरी महीने में आएगी जिसे सुनकर अब ऋतिक रोशन के चाहने वाले उन्हें बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं क्योंकि हर किसी को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था।