विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ जब शतक लगाया था उसके बाद ऐसा लगने लगा था कि विराट उसी लय में आ चुके हैं जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है लेकिन विश्व कप के बाद विराट कोहली उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है|
लेकिन ऐसे समय में एक ऐसा खिलाड़ी सबके सामने उभर कर आया है जिसने बिल्कुल बल्लेबाजी में विराट कोहली की तरह छाप छोड़ी है और वह अपने मिले मौके का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में चल रही श्रृंखला में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और विराट कोहली लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं और इसी बीच आइए आपको बताते हैं कौन है वह बल्लेबाज जिसने भारत के लिए पिछले कुछ मुकाबले में लगातार संकटमोचक की भूमिका निभाई है और आने वाले समय में उस खिलाड़ी की तुलना लोग अभी से ही विराट कोहली से करने लगे हैं।
विराट कोहली से भी शानदार तरीके से खेलता नजर आ रहा है यह खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ बचाई भारत की लाज
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल जो भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं वह कप्तानी के दबाव में बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और साथ में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे है, जिसके कारण बांग्लादेश कई बार भारतीय टीम के ऊपर हावी होने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है|
जिसकी वजह से भारतीय टीम के लिए मुसीबत बढ़ती नजर आई है लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि उसके रहते बांग्लादेश की टीम भारत के ऊपर हावी नहीं हो सकती।
आइए आपको बताते हैं कौन है भारतीय टीम का वह युवा खिलाड़ी जिसने अपनी शानदार पारी से लगातार यह सुनिश्चित कर दिया है कि उसके रहते भारतीय टीम को विराट कोहली पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है।
विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं इस खिलाड़ी ने इस साल, लगातार दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का किया सामना
विराट कोहली विश्व कप के बाद जब बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला खेलने पहुंचे थे तब लोगों को उम्मीद थी कि वह एक बार फिर से उसी लय में प्रदर्शन करेंगे लेकिन विराट कोहली लगातार बल्ले से नाकाम हो रहे हैं लेकिन इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से लोगों को खूब प्रभावित किया है।
पहले मुकाबले की पहली पारी में भी जब भारतीय टीम 50 रनों के भीतर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी उस समय अय्यर ने शानदार पारी खेली थी और अब दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तब श्रेयस अय्यर ने ऋषभ के साथ मोर्चा संभाला और यह सुनिश्चित कर दिया कि उनके रहते भारतीय टीम के ऊपर कोई आंच नहीं आएगी।
हालांकि श्रेयस अय्यर की किस्मत ने साथ नहीं दिया क्योंकि वह अपने शतक से सिर्फ 13 रनों से चूक गए लेकिन उसके बाद भी उनकी इस शानदार पारी को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा था और यह कहता नजर आया था कि अय्यर भारत के नए संकटमोचक है।