रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करके श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया था लेकिन जैसे ही भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी है तब श्रीलंका ने भारतीय टीम को हरा दिया है।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय टीम के एक ऐसे गेंदबाज की गलती की वजह से भारत यह मुकाबला हार गई जिसकी तुलना पिछले कुछ समय में जसप्रीत बुमराह के साथ की जा रही थी।
आइए आपको बताते हैं कौन था वह भारतीय तेज गेंदबाज जिसने अकेले दम पर ही भारतीय टीम को मुकाबले के बाहर कर दिया था और कुछ ऐसा किया जिससे श्रीलंका के बल्लेबाजों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिला।
हार्दिक पांड्या भी नाराज हो गए इस तेज गेंदबाज से, पांच बार दोहराई एक ही गलती
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में साल 2023 में भारतीय टीम को उसकी पहली हार मिल गई है। भारतीय टीम के युवा कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन उनके लिए उनका यह फैसला सबसे ज्यादा गलत साबित हो गया।
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की अनुभवहीन गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल लक्ष्य बना दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और 57 रनों तक भारतीय टीम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने भारतीय टीम की उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन अंतिम समय तक भारतीय टीम श्रीलंका से 16 रन पीछे रह गई। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम की हार के बाद कैसे सभी लोग एक ऐसे गेंदबाज की गलती ठहरा रहे हैं जिसने एक ही गलती को पांच बार दोहराया।
हार्दिक पांड्या के इस गेंदबाज ने पांच बार कर दी यह गलती, खुद हार्दिक पांड्या भी हो गए थे परेशान
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम को 16 रनों से जैसे ही हार मिली है तब सभी लोग भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं। दरअसल श्रीलंका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी थी।
कई लोगों का मानना है कि इतने रन सिर्फ और सिर्फ अर्शदीप सिंह की वजह से ही बने क्योंकि अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में न सिर्फ खराब गेंदबाजी की बल्कि अनुशासन को भी वह कई बार तोड़ते नजर आए।
अर्शदीप ने इस मुकाबले में 5 बार अवैध गेंद फेंकी जिसकी वजह से श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला और इसी वजह से हर कोई अर्शदीप सिंह की इसी अनुशासनहीनता को देखकर यह कहता नजर आया कि अर्शदीप की वजह से ही श्रीलंका के बल्लेबाज इतना बड़ा लक्ष्य बनाने में सफल हो पाए जो कहीं ना कहीं उनकी गलती है।