पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत नेपाल को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। लेकिन इस मुकाबले के बाद सबकी नजर 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर बनी रहेगी। भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से 2 सितंबर को मुकाबला करने उतरेगी जो श्रीलंका में होने वाला है और इस मुकाबले में कुछ बड़े खिलाड़ियों के ऊपर सब की नजर बनी रहेगी।
कुछ उन्हीं दो बड़े खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल होता है जो हमेशा ही बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आइए आपको बताते हैं एशिया कप के पहले मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम पर ऐसी कौन सी उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज करने का मौका होगा जिसकी बदौलत वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा एशिया कप का मुकाबला, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेंगी सबकी निगाहें
बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान में एशिया कप में बहुत ही शानदार शुरुआत की है। नेपाल को पहले मुकाबले में हराने के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास काफी ऊपर है। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक दूसरे के साथ होगा तब इस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई रहेगी,
आपको बता दे कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर शतक लगा देते हैं तब वह एक बड़ा कीर्तिमान बना देंगे और सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के कुल 5 शतक है और आइए आपको बताते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास कैसे इस कीर्तिमान के पास पहुंचने का बहुत ही सुनहरा मौका होगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास होगा बहुत ही शानदार मौका, पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं ऐसा कीर्तिमान
रोहित शर्मा और विराट कोहली की लोकप्रियता आज किसी से छुपी नहीं है। यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अहम होने वाले हैं पाकिस्तान के खिलाफ बात करें ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाया है तब इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते है। लेकिन आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने जहा 5 शतक लगाए हैं वही दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम पर दो शतक दर्ज है।
ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा या विराट कोहली में से कोई एक और बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हो जाता है तो ऐसे में यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक लगाने वाले दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन जाएंगे। जिस शानदार अंदाज में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लोगों को उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत को जीत दिलाने के साथ एक बड़ी पारी भी खेलेंगे।