रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। मंगलवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 228 रन से हरा दिया था।
इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई थी और इसका नजारा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला जहां पर भारतीय टीम ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से जीत हासिल की।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये और इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा।
आइए आपको बताते हैं कैसे पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत ने श्रीलंका को भी शानदार अंदाज में हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है।
भारत ने एशिया कप में श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने दिखाया फिर से कमाल
वर्ल्ड कप के पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी एशिया कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया था वहीं श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई।
ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य बचाना काफी मुश्किल होगा लेकिन भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम उलटफेर का शिकार नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं कैसे भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही श्रीलंका के बल्लेबाजों को दवाब में ला दिया।
जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत, श्रीलंका के 20 वर्षीय गेंदबाज ने किया कमाल
श्रीलंका के 20 वर्षीय गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने मात्र 40 रन पर भारत के पांच बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई उसके अलावा असलंका ने भी 18 रन देकर चार बड़े विकेट अपने नाम किए जिसकी वजह से भारतीय टीम की पारी जो एक समय में 350 के पार जा रही थी वह सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई।
ऐसा लग रहा था जैसे श्रीलंका की टीम एकदिवसीय मुकाबले में अपनी 14वी लगातार जीत दर्ज कर लेगी। दुनिथ वेलालगे ने ना सिर्फ 5 बड़े विकेट लिए बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी में भी 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
जसप्रीत बुमराह को साथ मिला कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का जिन्होंने दूसरे छोड़ पर लगातार विकेट लेकर श्रीलंका को मुकाबले से बाहर कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 41 दिनों से जीत लिया और अब उसका सामना 15 सितंबर को बांग्लादेश से होगा जो मैच सिर्फ औपचारिक मुकाबला है क्योंकि इस जीत के साथ भारतीय टीम अब लगभग फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और अब उसका सामना श्रीलंका या पाकिस्तान में से किसी एक टीम से हो सकता है।