कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो सरहदों की सीमा भी पार कर जाती है और कुछ ऐसा ही प्यार कर दिखाया है भारत के छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश और चीन की रहने वाली हाउ जोंग ने जिन्होंने एक दूसरे के साथ कुछ ऐसा संबंध बनाया है जिसको देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है।
आज जहां भारत और चीन के बीच में रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश के प्यार की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई उनके प्यार को देखकर फिल्मी कहानी बता रहा है।
लोकेश चीन में रहकर शिक्षक की नौकरी करते हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे उनके और हाउ की प्यार की शुरुआत हुई जो आज एक दूसरे के साथ शादी के रिश्ते में तब्दील हो गई है और हर कोई इन दोनों के रिश्ते को देखकर यही कह रहा है कि इन दोनों की जोड़ी रब ने बना दी है।
लोकेश पेशे से है एक अध्यापक, हाउ जोंग आई थी छात्रा बनकर
चीन की रहने वाली हाउ जोंग इन दिनों भारत की बहू बनकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है क्योंकि छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश के प्यार में वह ऐसी दीवानी हो गई है कि वह उसके बिना पल भर भी नहीं रह सकती और इसी वजह से लोकेश को भी उसके प्यार के आगे झुक कर उसे स्वीकार करना पड़ा।
लोकेश ने बताया कि दरअसल शुरुआत से ही उन्हें पढ़ाई के साथ योगा करने का शौक था और इस शौक को पूरा करने के लिए वह पहले हरिद्वार गए और उसके बाद वहां से दिल्ली गए हालांकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी पढ़ाई को ज्यादा दूर तक ले जा सके लेकिन लोगों द्वारा की गई आर्थिक सहायता की बदौलत आखिरकार दिल्ली यूनिवर्सिटी में लोकेश ने योगा की पढ़ाई अपनी पूरी कर ली।
आइए आपको बताते हैं योगा की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैसे उनकी मुलाकात हाउ के साथ हुई जिसके साथ वह आज पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं।
लोकेश और हाउ की शुरुआत हुई ऐसी, पत्नी बन चुकी है आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश की प्रेम कहानी इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है क्योंकि लोकेश ने चीन की रहने वाली हाउ जोंग के साथ में शादी की है और हाउ इन दिनों भारत की बहू बनकर लोगों के दिलों को खूब जीत रही है।
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद जब लोकेश को यह जानकारी प्राप्त हुई की चीन के बीजिंग शहर में योगा शिक्षक की नौकरी की पद खाली है तब उन्होंने बिना सोचे समझे वहां पर जाकर नामांकन दर्ज करवा लिया जिसके बाद वह वहां पर जाकर छात्राओं को योग सिखाने लगे।
इसी दौरान उनकी मुलाकात हाउ के साथ हुई जो शुरुआत में उन्हें कुछ पसंद नहीं आई लेकिन जब छुट्टियों के दिनों में लोकेश भारत आ गए थे तब जोंग ने बताया कि वह उन्हें कितना ज्यादा प्यार करती है। लोकेश ने भी धीरे-धीरे बातों ही बातों में उन्हें अपना दिल दे दिया और उसके बाद दोनों ने 2019 में एक दूसरे के साथ शादी कर ली। जिसके बाद से यह दोनों हंसी खुशी अपना जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं।