भारत एक ऐसा प्रगतिशील देश बन चुका है जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई रहती है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारत ने काफी तरक्की की है और कई विदेशी कंपनियों का भी मानना है कि भारत में महंगी गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते हैं।
इस साल भारत में कई ऐसी महंगी गाड़ियां भी लॉन्च हुई है जो बहुत ही बेशकीमती है और सभी लोग इन गाड़ियों की खूब तारीफ करते नजर आते हैं। आइए आपको बताते हैं इस साल भारत में वह कौन सी 3 सबसे महंगी गाड़ियां लॉन्च हुई है जो खासियत के मामले में बहुत शानदार है और बहुत चुनिंदा लोग ही इस गाड़ी को अपना बना पानी में सक्षम हुए हैं।
Ferrari 296 GTS
फेरारी की गाड़ियां आमतौर पर बेहद महंगी होती है इस कंपनी ने इस साल अपनी 296 जीटीएस को भारत में लॉन्च किया है। जिसकी खूबियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसमें आपको हाइब्रिड इंजन क्षमता मिलती है जिसकी वजह से यह गाड़ी पलक झपकते ही रफ्तार पकड़ लेती है। सिर्फ तीन सेकंड से कम समय के अंदर यह गाड़ी 100 की रफ्तार पर आ जाती है जो इसे बेहद खास बना रही है।
यही नहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर पर घंटे की है जो इसे सबसे खास बना रही है बात करें इस लग्जरी गाड़ी की कीमत की तो इसकी कीमत तकरीबन 6.30 करोड रुपए से शुरू हो रही है जिसकी वजह से यह भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है।
Mclaren Artura
भारत में इस साल बात करें दूसरी सबसे महंगी गाड़ी की तो मैक्लॉरेन की ARTURA दूसरी सबसे महंगी गाड़ी बन चुकी है। इस खूबसूरत गाड़ी की बनावट और इसका बॉडी पूरी तरह से मेटल से बना हुआ है जिसकी वजह से यह गाड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।
बात करें इस गाड़ी की विशेषताओं की तो यह ना सिर्फ आपको इंजन क्षमता के साथ चलता मिलेगा बल्कि इसमें बैटरी क्षमता भी दी गई है बैटरी क्षमता में यह गाड़ी 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ चलेगी वही इंजन के साथ इस गाड़ी की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है।
बात करें इस लग्जरी गाड़ी की कीमत की तो इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत 5 करोड़ 10 लाख रुपए है और इसी वजह से यह भारत की दूसरी सबसे महंगी गाड़ी बन चुकी है।
Lamborghini Huracan
भारत में बात महंगी गाड़ियों की हो और उसमें लैंबॉर्गिनी कंपनी का नाम शामिल नहीं हो ऐसा हो नहीं सकता। लैंबॉर्गिनी ने इस साल भारत में अपनी हुराकेन को लांच किया है जिसकी बनावट देखते ही बनती है। बात करें इस गाड़ी की रफ्तार की तो 3.4 सेकंड के भीतर यह गाड़ी जीरो से 100 की रफ्तार को पकड़ लेती है।
सिर्फ यही नहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर पर घंटे की है जो इसे और भी ज्यादा खास बना रही है। बात करें इस गाड़ी की कीमतों की तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.30 करोड रुपए बताई जा रही है जिसकी वजह से यह भारत की महंगी गाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर है।