जैकलिन फर्नांडीस बीते दिनों एक ऐसे शख्स के साथ नजदीकियां बढ़ाने के बाद मुसीबत में फंस गई थी जिसके ऊपर कुछ ऐसी बातें कहीं जाने लगी है कि उस शख्स ने लोगों के साथ धोखा कर के तकरीबन अरबों रुपए का फायदा कमाया है। जैकलिन से इसी बारे में पूछताछ की जा रही थी और उनके अलावा लोग नोरा फतेही को लेकर भी यह कहते नजर आ रहे थे कि यह अभिनेत्री उस शख्स के साथ संबंधों में थी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार सुकेश चंद्रशेखर के ऊपर इस बात की पुष्टि होती रही है कि इस शख्स ने कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर अरबों रुपए की धोखाधड़ी की है। आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे सुकेश चंद्रशेखर ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि उन्होंने भारत की एक बड़ी राजनैतिक पार्टी को तकरीबन ₹60 करोड़ दिए हैं जिसको सुनकर सबके होश फाख्ता हो गए हैं।
सुकेश चंद्रशेखर का है राजनैतिक संबंध, दिए हैं इस पार्टी को इतने रुपए
सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों एक ऐसे शख्स के रूप में उभर कर सामने आया है जो लगातार विवादों में छाया हुआ है। दरअसल सुकेश के बारे में कुछ ऐसी बातें सामने आई है जिसमें यह बात कही जा रही है कि पहले वह बॉलीवुड के सितारों को अपने करीब लाता था और उनके भरोसा जीत करें वह दूसरे लोगों को यह दिखाता था कि वह एक बहुत बड़ा व्यक्ति है। हाल फिलहाल में उसके कई कारनामों का जिक्र सबके सामने हो गया है लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि सुकेश के तार राजनैतिक पार्टियों से भी जुड़े हुए होंगे क्योंकि हाल ही में खुद सुकेश ने इस बात का जिक्र किया है कि वह कई राजनैतिक पार्टियों से भी जुड़े हुए हैं। आइए आपको बताते हैं किस राजनैतिक पार्टी को चुनाव के दौरान उन्होंने ₹60 करोड़ की बड़ी धनराशि दी है।
सुकेश का है इस राजनैतिक पार्टी के साथ संबंध, खुल कर बताई सबके सामने यह बात
सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों लगातार कई ऐसी बातों को साझा कर रहे हैं जिसको सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है। पहले तो लोग यही सोचते थे कि सुकेश सिर्फ बॉलीवुड की अभिनेत्रियों और अभिनेताओं तक ही सीमित है लेकिन हाल ही में इस शख्स ने अपने कई राजनैतिक पार्टियों के संबंध का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने एक बड़ी राजनैतिक पार्टी को ₹60 करोड़ की बड़ी धनराशि दी है जिसको सुनकर बड़े-बड़े दिग्गज राजनेताओं की हालत खराब होने लगी है क्योंकि अगर उस राजनीति पार्टी और सुकेश का संबंध जाहिर हो जाता है तब आने वाले समय में उनके लिए बहुत समस्या खड़ी हो सकती है। सुकेश के इस बयान से कहीं ना कहीं कई राजनेताओं के कुछ ऐसी बातों का जिक्र हो सकता है जिन्होंने उसके पैसे का गलत इस्तेमाल किया होगा। हालांकि अभी तक सुकेश ने यह बात सच कही है कि झूठ यह सिद्ध नहीं हो सका है और इसी वजह से कोई भी राजनीति पार्टी का नाम सामने से आकर नहीं लेना चाह रहा है।