श्रीदेवी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री रह चुकी है जिनकी लोकप्रियता की बराबरी कर पाना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है। जिस शानदार तरीके से श्रीदेवी ने बड़े पर्दे पर खुद को दिखाया था वह बेहद शानदार था।
आज भी बात जब बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की आती है तब उसमें सबसे पहले लोग श्रीदेवी का नाम लेते नजर आते हैं क्योंकि वाकई में इस खूबसूरत हसीना ने इतने शानदार तरीके से अपनी अदाकारी दिखाई है जिसकी बराबरी और कोई नहीं कर सकता।
हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें अभी भी शेष है और हाल ही में जानवी कपूर ने अपनी मां के बारे में जो बात बताई है उसे सुनकर लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे हैं।
आइए आपको बताते हैं जानवी कपूर ने अपनी मां के साथ गुजारे हुए आखिरी पल का जिक्र किया है जिसे जानकर लोगों की आंखें नम हो गई है और सभी लोग उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं।
जानवी कपूर की हालत हो गई थी बेहद खराब, अपनी मां को खोने के बाद महसूस कर रही थी अकेला
जानवी कपूर ने हाल ही में आज से 5 साल पहले गुजरी बातों का जिक्र किया जिस साल उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जानवी कपूर ने बताया कि उनके लिए यह पल बहुत ही दुखद था क्योंकि अपनी मां को खोने के बाद वह बिल्कुल अकेला महसूस कर रही थी। साथ में उन्होंने उस रात का भी जिक्र किया जब उन्होंने अपनी मां से आखरी मुलाकात की थी।
जानवी कपूर ने बताया कि उनकी मां मोहित मारवाह की शादी में जाने के लिए व्यस्त थी और वह कुछ सामान को संभाल रही थी लेकिन इसी बीच जानवी ने उन्हें कुछ ऐसी बात कही थी जो उन्हें आज भी याद है। आइए आपको बताते हैं जानवी ने अपनी मां को उस आखिरी रात ऐसा क्या कहा था जो लोगों को बहुत भावुक कर रही है।
श्रीदेवी को यह आखिरी शब्द कहे थे उनकी बिटिया जानवी कपूर ने, खुद जानवी ने बता दिया अपनी सच्चाई
श्रीदेवी को गुजरे 5 साल हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी लोगों के जेहन से उनकी याद नहीं निकल पा रही है। हाल ही में जानवी कपूर ने बताया कि जिस दिन उनकी मां गुजरी थी उसके ठीक एक रात पहले उनकी मुलाकात मां से हुई थी।
उन्होंने बताया कि दिन भर काम करके वह काफी थक गई थी जिसकी वजह से वह अपनी मां को यह कहने आई थी कि उन्हें नींद नहीं आ रही है तो उन्हें एक बार घर में आकर सुला दे। ऐसा कहकर वह अपने कमरे में चली गई जिसके बाद वह श्रीदेवी के बिना आए ही वह आधी नींद में सो गई लेकिन उन्हें रात में यह महसूस हुआ कि उनकी मां उनका सिर थपथपा रही है जिसे जानकर जानवी कपूर को बहुत खुशी हुई थी।
इस खूबसूरत अभिनेत्री ने बताया कि एक बड़ी फिल्म स्टार होने के बाद भी उनकी मां एक ऐसी महिला थी जो अपने मां होने का कर्तव्य शानदार तरीके से निभाती थी। जानवी के इस भावुक बयान को सुन कर सबकी आंखें नम हो रही है