अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है यह है कि 80 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन बहुत ही शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाते नजर आते हैं। हर किसी का यही कहना होता है कि अमिताभ से बड़ा कलाकार बॉलीवुड में आज तक नहीं आया है और कहीं ना कहीं लोगों की यह बात सही भी है।
अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार कुछ ऐसी बात हो गई है जिसकी वजह से उनकी हालत बहुत खराब हो गई है और ऐसा ही नजारा एक बार फिल्म कुली के दौरान देखने को मिला था।
आइए आपको बताते हैं फिल्म कुली के दौरान अमिताभ बच्चन की हालत कैसी हो गई थी जिसके बाद उनके बारे में यह बात कही जाने लगी थी कि उनका बचना नामुमकिन है और तब फिर जया बच्चन की वजह से एक चमत्कार हो गया था।
अमिताभ बच्चन की हालत हो गई थी बेहद खराब, इलाज करने वाले लोगों ने खड़े कर दिए थे अपने हाथ
अमिताभ बच्चन आज 80 वर्ष की उम्र में भी बहुत ही शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाते नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दे की जब यह अभिनेता फिल्म कुली में हाथापाई वाले दृश्यों को फिल्मा रहा था तभी उनके साथ बेहद गलत बात हो गई थी।
जिसके कारण अमिताभ बच्चन को भर्ती करवा दिया गया था और उनके बारे में यह बात कही जाने लगी थी कि वह अब ज्यादा दिनों के मेहमान नहीं है। दरअसल अमिताभ के बारे में सब का यही कहना था कि अब उन्हें सिर्फ दुआ की जरूरत है।
इस बात की जानकारी जैसे ही जया बच्चन को लगी तब वह अपने हाथों में एक किताब लिए ही अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गई। आइए आपको बताते हैं वहां पर उन्होंने ऐसा कौन सा मंत्र पढ़ा जिसकी वजह से चमत्कार हो गया था।
अमिताभ बच्चन के साथ हों गया था यह चमत्कार, जया बच्चन का था इसमें योगदान
अमिताभ बच्चन के साथ जब फिल्म कुली के दौरान गलत बात हुई थी तब ऐसा लगने लगा था जैसे अब वह नहीं बचेंगे। इस बात की जानकारी जब जया बच्चन को लगी कि उनके पति भर्ती हैं तब उस दौरान वह भगवान की पूजा में लीन थी।
अमिताभ की इस खबर को सुनकर वह बिना कुछ सोचे समझे तुरंत ही उनसे मिलने पहुंच गई और इस दौरान उनके हाथों में हनुमान चालीसा की किताब थी।
बताया जाता है कि वहां पर पहुंचने के बाद भी जया बच्चन ने अपनी हनुमान चालीसा जारी रखी थी और इसी दौरान उन्हें अमिताभ के पैरों में कुछ हलचल दिखी जिसके बाद उन्होंने वहां पर लोगों को बताया कि उनके पैरों में हलचल दिख रही है उसके बाद ऐसा चमत्कार हुआ कि अमिताभ कुछ ही पलों में पूरी तरह से ठीक नजर आने लगे और उसके लिए जया बच्चन भी भगवान का शुक्रिया करती नजर आई।