छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाई है। कुछ उन्हीं नामी अभिनेताओं में दिलीप जोशी का नाम शामिल होता है जो सलमान खान की फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि फिल्मों में उन्हें सफलता मिलने के बाद भी उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया और पिछले 15 सालों से दिलीप जोशी जेठालाल जैसा यादगार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी को जिसने भी जेठालाल के किरदार में देखा है तब सबका यही कहना है कि वह एक शानदार अभिनेता है। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर जेठालाल ने पिछले 15 सालों में लोगों का खूब मनोरंजन किया है और उन्हें देखते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है।
![Jethalal Luxury Life](https://viralharyanakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/Jethalal-Luxury-Life.jpg)
आइए आपको बताते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पिछले 15 सालों से कम करने वाले इस अभिनेता की फीस कितनी है जिसे जानकर सभी लोग उनकी आलीशान जिंदगी की तारीफ करने लगे हैं।
दिलीप जोशी तारक मेहता शो में निभाते हैं जेठालाल का किरदार, पसंद आती है लोगों को उनकी शानदार अदाकारी
दिलीप जोशी एक ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता है जो सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं और बड़े पर्दे और छोटे पर्दे पर जब भी वह किसी भूमिका में नजर आते हैं तब लोगों को उनकी अदाकारी बहुत पसंद आती है।
हाल ही में अब हइस अभिनेता के बारे में यह जानकारी सामने आ गई है कि वह तारक मेहता शो में काम करने के लिए कितने रुपए की फीस लेते है।
पिछले 15 सालों से लगातार जेठालाल का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले जेठालाल बहुत ही आलीशान जिंदगी बिताते है। आइए आपको बताते हैं जेठालाल आखिर कितने रुपए की फीस तारक मेहता में काम करने के लिए लेते हैं।
जेठालाल लेते हैं एक शो में काम करने के लिए लाखों रुपए की फीस, सामने आ गई पूरी सच्चाई
दिलीप जोशी जो जेठालाल का यादगार किरदार निभाते हैं हाल ही में इन दिनों लोगों के बीच तब सुर्खियों में आ गए हैं जब इस अभिनेता की लग्जरी जिंदगी की चर्चा हर जगह होने लगी है। बात करें इस अभिनेता के शो की फीस की तब वह इस समय तारक मेहता शो के सबसे महंगे कलाकारों में से एक बने हुए हैं।
दरअसल दिलीप जोशी तारक मेहता शो में एक धारावाहिक में काम करने के लिए डेढ़ लाख रुपए लेते हैं। जिस किसी ने भी दिलीप जोशी के बारे में इस खबर को सुना है कि वह इतनी ज्यादा फीस लेते हैं तब सभी लोगों का इस मौके पर यही कहना है कि यह अभिनेता इसी वजह से बहुत लग्जरी जिंदगी बिता रहा है।
देखते ही देखते इसी वजह से जेठालाल की आलीशान जिंदगी की चर्चा होने लगी है और आपको बता दें कि इस शो में उनके साथ बबीता जी की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। अक्सर बबीता जी और जेठालाल जब लोगों के सामने आते हैं तब लोगों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है।