बॉलीवुड में बात जब सबसे प्रतिष्ठित खानदान की आती है तब उसमें सबसे पहले लोग कपूर खानदान का नाम लेते नजर आते हैं। कपूर खानदान से एक से बढ़कर एक कलाकार आए और उन्होंने अपने अभिनय का डंका शानदार तरीके से बजाया है जिसकी वजह से ही हर किसी का यह मानना होता है कि बॉलीवुड को आगे बढ़ाने में कपूर खानदान के कलाकारों का बहुत अहम योगदान रहा है।
यही वजह है कि कपूर खानदान के सभी सदस्य बहुत आलीशान जीवन जीते हैं चाहे वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाने वाला किसी नामी सितारे का बेटा हो या फिर उनकी बहुएं हो। लेकिन आज हम आपको कपूर खानदान की एक ऐसी बहू के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज अकेले ही सड़कों पर अचार बेचकर अपना गुजारा कर रही है।
आइए आपको बताते हैं आखिर वह कौन कपूर खानदान की बहू है जो आज पहचान की मोहताज हो गई है और सभी लोग उनके ऊपर तरस खाते हुए नजर आ रहे हैं।
राजीव कपूर की पत्नी की आज ऐसी हो गई है हालत, अकेले गुजार रही है जिंदगी
राजीव कपूर, कपूर खानदान के एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपना अभिनय दिखाया था। इसी फिल्म के जरिए उन्हें खूब पहचान मिली थी और सभी लोग इस अभिनेता की खूब तारीफ करते थे। वह चाहने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय थे लेकिन उनकी असल जिंदगी बहुत नीरस रही है।
यह बात इस वजह से कहीं जा रही है क्योंकि आरती सभरवाल नाम की खूबसूरत लड़की के साथ उन्होंने शादी की थी लेकिन यह शादी सिर्फ 2 साल ही चल सकी थी। अलग होने से कुछ साल बाद राजीव कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे वहीं आरती ने उसके बाद कपूर खानदान के दूसरे सदस्यों से दूरी बना ली। आइए आपको बताते हैं आरती आज कहां पर है और किस हालत में अपनी जिंदगी गुजार रही है।
आरती सभरवाल आज इस हालत में गुजार रही है अपनी जिंदगी, खा रहे हैं उनके ऊपर सभी लोग तरस
राजीव कपूर की खूबसूरत पत्नी आरती सभरवाल आज कहां और किस हालत में अपनी जिंदगी गुजार रही है इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। अपने पति से अलग होने के बाद आरती कुछ सालों के लिए कनाडा चली गई थी जहां पर एक कंपनी में उन्होंने कई सालों तक काम किया।
लेकिन उसके बाद से वह दिल्ली में ही है और यहां पर उन्होंने अपने अचार के नए व्यवसाय को शुरू किया है। आपको बता दे की कई मौकों पर कपूर खानदान की महफिलों में उन्हें निमंत्रण मिला है लेकिन वह चमक दमक से खुद को दूर रखने में हीं यकीन रखती है।
जिसकी वजह से ही वह आज बहुत ही साधारण जीवन बिता रही है और अकेले ही जीवन जी रही है। हर कोई उनके बारे में जानकर अफसोस कर रहा है और यह कहता नजर रहा है की आरती को जीवन में किसी का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से वह अकेले अपना जीवन गुजार रही है।