कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो पिछले कुछ समय में लगातार अपने शानदार अभिनय क्षमता की बदौलत लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हुए हैं। अपने शानदार अभिनय क्षमता की बदौलत इस अभिनेता ने लोगों के दिलों में कम समय में ही खास पहचान बना ली है और हर किसी का यही मानना है कि कार्तिक आर्यन आने वाले समय में बॉलीवुड में सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे।
लोगों की यह बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि जिस शानदार अंदाज में यह अभिनेता आगे बढ़ रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हालांकि अपने अभिनय के अलावा कार्तिक आर्यन अपने निजी संबंधों की वजह से भी लोगों के बीच सुर्खियों में रहते हैं और हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है। आइए आपको बताते हैं हाल ही में कार्तिक आर्यन को किसके साथ देखा गया है जिसके साथ अब उनके रिश्ते की बातें सामने आने लगी है।
कार्तिक आर्यन बढ़ा रहे हैं तारा सुतारिया के साथ नजदीकिया, सारा अली खान के साथ बना चुके थे रिश्ता
कार्तिक आर्यन ने जब से बॉलीवुड में अपने कदम को जमाया है उसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा हर दूसरे दिन होती रहती है। आपको बता दे की कुछ समय पहले तक कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान के साथ में जोड़ा जाता रहा था।
सारा अली खान और कार्तिक एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे लेकिन अब हाल ही में कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ रात में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं आधी रात को इन दोनों ने ऐसा क्या किया है जिसकी चर्चा अब पूरे फिल्म जगत में होने लगी है।
तारा सुतारिया के साथ आधी रात को इस हालत में नजर आए कार्तिक आर्यन, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। हाल फिलहाल में अब कार्तिक की नजदीकी तारा सुतारिया के साथ बढ़ने लगी है और इसका नजारा बीते आधी रात को तब देखने को मिला जब कार्तिक आर्यन तारा सुतारिया के साथ रात का खाना खाने के लिए उनके साथ पहुंचे थे।
इस दौरान यह दोनों एक दूसरे के साथ तकरीबन घंटे भर समय बिताते नजर आए और यही नहीं एक दूसरे के साथ जब यह दोनों बाहर निकले तब गले मिलकर इन दोनों ने एक दूसरे को अलविदा कहा।
जिस किसी ने भी इस दौरान कार्तिक आर्यन और तारा का यह खास अंदाज देखा है तो सभी लोगों का इस मौके पर यही कहना है कि लगता है इन दोनों के बीच कुछ ऐसा रिश्ता बन चुका है जो बहुत गहरा है।
सोशल मीडिया पर अब इन दोनों की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि तारा और कार्तिक की जोड़ी अब बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियां में से एक है और ऐसा कह कर लोग इन दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं।