लोकेश राहुल जो इन दिनों रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं वह लगातार भारतीय टीम में विवाद में आ रहे हैं। दरअसल लोकेश राहुल लंबे वक्त से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसी वजह से जब उन्हें कप्तान बनाया गया था तब कई लोग भारतीय बोर्ड की आलोचना करते नजर आ रहे थे।
कप्तान बनने के बाद तो लोकेश राहुल अपनी दादागिरी दिखाने लगे थे और दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया था जिन्होंने पहले मुकाबले में भारत को मुकाबला जीता दिया था।
कुलदीप को बाहर करने के बाद लोकेश राहुल ने यह कहा था कि उन्हें यह मैदान तेज गेंदबाजों की मददगार लग रही है और आइए आपको बताते हैं कैसे दूसरी पारी समाप्त होने के तुरंत बाद लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसको देखकर अब सभी लोग उनके ऊपर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं कि आखिर क्यों वह अपने बयान से पलट गए हैं।
लोकेश राहुल ने कुलदीप को लेकर दोबारा से कहीं यह बात, बाहर बिठाने के लिए हुई थी आलोचना
लोकेश राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट श्रृंखला हरा दिया है। हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला किस तरह से जीती है यह बस वही जानती है क्योंकि एक समय 7 विकेट गंवाकर भारत बिल्कुल मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी और कहीं ना कहीं लोग इसके जिम्मेदार भारतीय कप्तान लोकेश राहुल को मानते हैं।
दरअसल फिरकी गेंदबाजों की मददगार पिच पर लोकेश राहुल ने कुलदीप यादव जैसे उस गेंदबाज को बाहर बिठाया था जिसने पहले मुकाबले में भारत को जीत दिलाई थी और कुलदीप को बाहर बिठाने के बाद लोकेश ने यह बयान दिया था कि यह मैदान फिरकी गेंदबाजों की मददगार नहीं है।
आइए आपको बताते हैं कैसे मुकाबला जीतने के तुरंत बाद वह अपने बयान से पलट गए और कुछ ऐसा कहते नजर आए जिसको लेकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे हैं।
लोकेश राहुल को आने लगी दूसरी पारी में कुलदीप यादव की याद, दे दिया यह नया बयान
लोकेश राहुल इन दिनों मैदान पर न सिर्फ अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में है बल्कि वह कुछ ऐसे बयान भी दे रहे हैं जो लोगों के समझ के परे हैं।
दरअसल लोकेश राहुल ने पहले जब कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाया तब उन्होंने कहा था कि यह मैदान तेज गेंदबाजों की मददगार है जिसके कारण वह कुलदीप यादव को ना चाहते हुए भी बाहर बिठा रहे हैं और उसके तुरंत बाद लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में जब बांग्लादेश के गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो गई तब वह यह कहते नजर आए कि वह कुलदीप को वह दूसरी पारी में वापस लाना चाहते थे।
लोकेश राहुल ने कहा कि हमें यह उम्मीद नहीं थी कि चौथे दिन इस मैदान पर फिरकी गेंदबाजों के इतनी मदद मिलेगी और इसी वजह से हमने कुलदीप को बाहर बिठा दिया। लोकेश राहुल के इस बयान को सुनने के बाद लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि लोकेश राहुल को खुद को बाहर बिठाकर कुलदीप को शामिल करना चाहिए था क्योंकि कुलदीप उनसे ज्यादा रन बना देते हैं और कहीं ना कहीं लोगों की यह बात सच है।