राष्ट्रीय फिल्म समारोह का 69वा सत्र बीते दिनों समाप्त हो गया। इस समारोह के ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई थी कि आखिर इसमें कौन से कलाकारों को उनके प्रदर्शन पर अवार्ड मिलता है। हाल ही में अब जब इसका समापन हो गया है तब इस मामले में कश्मीर फाइल्स को सबसे बेहतरीन फिल्म का खिताब मिला है।
हालांकि इस फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर को बेहतरीन अभिनेता का खिताब नहीं मिला है जिसकी वजह से वह काफी नाराज भी नजर आ रहे थे। अनुपम खेर की जगह पर अल्लू अर्जुन को सबसे बेहतरीन अभिनेता बताया गया है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आए हैं।
इस फ़िल्म समारोह में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के ऊपर भी लोगों की नजर बनी हुई थी और इस मामले में कृति सेनन ने सबसे आगे बाजी मार ली है। आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत अभिनेत्री ने ऐसी कौन सी उपलब्धि को प्राप्त कर लिया है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
कृति सेनन ने पाई यह बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मिला उन्हें यह अवार्ड
कृति सेनन बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। कम समय में ही कृति ने बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक खास पहचान बना ली है और हर किसी का यही कहना है कि वर्तमान में कृति से ज्यादा खूबसूरत अभिनेत्री बॉलीवुड में और कोई नहीं है।
अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली कृति हाल ही में समाप्त हुए राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में सबसे बेहतरीन अभिनेत्री बनने के खिताब को हासिल कर चुकी है। यह खिताब उन्हें फिल्म मिमी के लिए मिला है जो राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार को जीत चुकी है।
आइए आपको बताते हैं कैसे अपनी इस सफलता से खुश नजर आ रही कृति सेनन में उसके बाद संस्कारों का ऐसा परिचय दिया है कि सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
कृति सेनन बेस्ट अभिनेत्री बनने के बाद सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन करती हुई आई नजर, पीले सूट में नजर आ रही थी बहुत खूबसूरत
कृति सेनन के लिए साल 2023 बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है। इसी साल इस खूबसूरत अभिनेत्री को फिल्म आदिपुरुष जैसी बड़ी फिल्म में माता जानकी का किरदार निभाने को मिला था जिसके साथ उन्होंने खूब न्याय भी किया था। अपने अभिनय क्षमता की बदौलत लोगों को दीवाना बनाने वाली इस अभिनेत्री को जैसे ही फिल्म मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
अपनी इस उपलब्धि से कृति सेनन बहुत खुश नजर आ रही थी और उसके बाद उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। कृति की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता भी बहुत खुश नजर आ रहे थे और जब इस अभिनेत्री की सिद्धि विनायक मंदिर से तस्वीर सामने आई है तब उसमें पीले रंग के सलवार कमीज में वह बहुत प्यारी नजर आ रही थी।
हर कोई इस खूबसूरत अभिनेत्री को देखकर उनकी खूब तारीफ कर रहा है और यह कहता नजर आ रहा है कि उनसे हसीन और खूबसूरत इस समय बॉलीवुड में और कोई अभिनेत्री नहीं है।