कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। हाल ही में फिल्म आदि पुरुष में माता जानकी का किरदार इस अभिनेत्री ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से निभाया था जिसे देखकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए थे।
अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली कृति सेनन के लिए साल 2023 बहुत ही खूबसूरत साबित हो रहा है। यह बातें इस वजह से कहीं जा रही है क्योंकि कृति ना सिर्फ फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि उनके निजी रिश्ते और उनकी आर्थिक स्थिति भी इस साल बहुत मजबूत हो गई है।
इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है जब उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही है।
आइए आपको बताते हैं कृति सेनन के इस प्रोडक्शन हाउस के बारे में क्यों यह बात कही जाने लगी है कि यह उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की याद में खोला है जिसकी सच्चाई सबके सामने आ गई है।
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत का था एक दूसरे से गहरा नाता, अपनी बहन के साथ मिलकर खोला है कृति ने अपना यह प्रोडक्शन हाउस
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी साल 2020 तक लोगों को बेहद पसंद आती थी। दरअसल इस दुनिया को छोड़ने के पहले सुशांत का कई नामी अभिनेत्रियों के साथ संबंध रहा था और उन्हीं में कृति सेनन का नाम भी शामिल था ऐसे में अब जब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे तब एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा इस वजह से होने लगी है क्योंकि कृति सेनन ने खुद अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम उन्होंने ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स रखा है।
उन्होंने खुद बताया कि वह अपनी बहन नूपुर के साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस पर काम करेगी। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से यह बात कही जाने लगी है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की याद में इसे शुरू किया है।
सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस वजह से जोड़ा जाने लगा है नाम, हर जगह कर रही है कृति सेनन तितलियों का इस्तेमाल
कृति सेनन ने बीते दिनों जब अपना नया प्रोडक्शन हाउस खोला है तब सभी लोग इस मौके पर उन्हें जमकर बधाई संदेश दे रहे थे। हर किसी का यही कहना है कि कृति बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री है और जिस तरह से उन्होंने अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाया है ठीक उसी तरह से वह अपने प्रोडक्शन हाउस को भी आगे की तरफ ले जाएगी।
आपको बता दें कि कृति अपने प्रोडक्शन हाउस के हर जगह पर नीले रंग की तितलियों का इस्तेमाल कर रही है।इस तरह के विशिष्ट जीव जंतुओं से सुशांत सिंह राजपूत को भी बहुत लगाव था और इसी वजह से लोगों का यह मानना है कि जरूर यह अभिनेत्री अपने तरीके से सुशांत सिंह राजपूत की याद को संजोए रखने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस को ऐसा बना कर रख रही है अब देखना यह है कि खुद कृति का इस मामले में क्या बयान आता है।