लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जैसे ही कुलदीप यादव को अपनी टीम से बाहर किया तब उनके ऊपर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई और सभी लोग उन्हें यह कहते नजर आए की कप्तानी संभालते ही लोकेश राहुल दादा गिरी करने लगे हैं।
वाकई में क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज लोकेश राहुल की जमकर आलोचना करते नजर आए और यह कहते नजर आए कि जिस शख्स ने उन्हें पहला मुकाबला जीता कर दिया आखिर उसी शख्स को क्यों उन्होंने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हालांकि लोकेश राहुल ने तो कोई भी जवाब नहीं दिया लेकिन आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम का ही वह कौन सा खिलाड़ी है जो कुलदीप यादव के बाहर होते ही बहुत खुश हो गया और उसने मुकाबले के ठीक पहले कुछ ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर अब लोग उसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
कुलदीप यादव ने जिताया था लोकेश राहुल को पहला मुकाबला, लोकेश ने दिया उसी का यह सिला
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे लोकेश राहुल ने जब टॉस के दौरान इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने कुलदीप यादव को बाहर बिठा दिया है तब कई लोग उनकी कप्तानी के ऊपर सवालिया निशान उठाते नजर आए क्योंकि कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए पहले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिला दी थी|
जिसके बाद खुद लोकेश राहुल ने भी कुलदीप यादव को लेकर यह कहा था कि यह खिलाड़ी हमारी टीम का अहम हिस्सा है लेकिन दूसरे मुकाबले की शुरुआत में ही उन्होंने कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसके बाद अब सभी लोग लोकेश राहुल की आलोचना करने लगे हैं।
लोकेश राहुल ने जरूर यह गलत फैसला लिया है लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे कुलदीप के बाहर होते ही भारतीय टीम का एक साथी खिलाड़ी बहुत खुश हो रहा है और जमकर लोकेश राहुल की कप्तानी की तारीफ कर रहा है।
लोकेश राहुल की कप्तानी की कर दी इस खिलाड़ी ने प्रशंसा, कुलदीप के बाहर बिठाने पर हो गया खुश
कुलदीप यादव ने जिस तरह से पहला मुकाबला भारत को जीता कर दिया था उसको देखते हुए यह बातें लग रही थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पूरी श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करते नजर आएंगे लेकिन लोकेश राहुल ने उन्हें दूसरे मुकाबले में जब अपनी टीम से बाहर कर दिया तब यह बात कई लोगों को हजम नहीं हो रही थी क्योंकि कुलदीप ऐसे फिरकी गेंदबाज है जो बांग्लादेश के मैदान पर बहुत कारगर साबित हो सकते थे लेकिन उनके बाहर होते ही भारतीय टीम का ही एक खिलाड़ी बहुत खुश हो गया और खुशी से झूमने लगा।
दरअसल कुलदीप यादव के बाहर होते ही जो खिलाड़ी हद से ज्यादा खुश नजर आ रहा था वह कोई और नहीं जयदेव उनादकट हैं जिन्हें टेस्ट टीम में 12 सालों के बाद भारतीय टीम में जगह मिली है और इसी वजह से वह कहते नजर आए कि कुलदीप के बाहर होने से भारतीय टीम में जगह मिल रही है तो मैं खुश हूं लेकिन साथ में उन्होंने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि यह मैदान की मांग थी कि एक तेज गेंदबाज को शामिल किया जाए जिसकी वजह से कुलदीप को बाहर किया गया।