बॉलीवुड में कई मौकों पर ऐसे कलाकार भी आए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से ना सिर्फ भारत देश का मान बढ़ाया है बल्कि विदेशों में जाकर भी उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी है। हालांकि इन सितारों की सबसे बड़ी बात यह रही है कि लोकप्रिय होने के बाद भी यह कलाकार खुद को जमीन से जोड़े रखने में कामयाब रहे हैं।
लेकिन हाल ही में अब ऐसे गायक की बात सामने आई है जो सबसे महान गायकों में से एक रह चुकी है लेकिन अब वह हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है। बॉलीवुड में वैसे तो कई गायक आए हैं लेकिन आज जिस गायक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने जीवन में 1000 से ज्यादा गानो में अपनी आवाज दी थी।
लेकिन अब जब वह नहीं रही हैं तब उनके जाने के बाद शाहरुख खान समेत सलमान खान और अमिताभ बच्चन भी अपने आंसू बहा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन वह दिग्गज गायक रह चुकी है जो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है।
लता मंगेशकर के जाने से छलक उठे थे हर किसी के आंसू, पिछले ही साल कह चुकी थी दुनिया को अलविदा
लता मंगेशकर भारत की एक ऐसी गायक थी जिन्हें स्वर कोकिला के नाम से पहचाना जाता था। जिस शानदार अंदाज में वह गानों में अपनी आवाज को देती थी उसकी बराबरी और कोई नहीं कर सकता क्योंकि वह ना सिर्फ शानदार तरीके से गाना गाती थी बल्कि उनका स्वभाव भी बहुत शानदार था।
पिछले साल फरवरी महीने में इस मशहूर गायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और इस दौरान उनकी उम्र 93 साल थी। लता मंगेशकर के जाने की खबर सुनकर कई नामी सितारों के तो आंखों से आंसू निकलने लगे थे वहीं शाहरुख खान और सलमान खान तो उनके चरणों को छूने पहुंचे थे। आइए आपको बताते हैं कि उनके ना रहने पर अभी भी कैसे सभी लोग साल भर बाद उन्हें याद करते नजर आते हैं।
लता मंगेशकर की हालत अंतिम समय में हो गई थी बेहद खराब, अब नहीं है वह हमारे साथ इस दुनिया में
बॉलीवुड में स्वर कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं है। पिछले साल फरवरी महीने में जब 93 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था तब सभी नामी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। अपने शरीर को छोड़ने से पहले लता मंगेशकर ने अपने जीवन को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था लेकिन वह अंत में जाकर हिम्मत हार गई थी।
उनके जाने के बाद सभी लोग नम आंखों से उन्हें विदाई देते नजर आ रहे थे और हर किसी का इस मौके पर कहना था कि ऐसी महिला गायक बॉलीवुड में कभी नहीं आएगी क्योंकि जिस शानदार तरीके की आवाज वह गानों में देती थी वह लोगों को खूब पसंद आता था जिसकी वजह से ही कई नामी सुपरस्टार उनके जाने के बाद अपने आंसुओं को बहाते नजर आए थे और यह कहने लगे थे कि इस महिला गायक को अभी कुछ समय और इस दुनिया में रहना चाहिए था।