महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2019 में संन्यास लेने के बाद भी साल 2023 में हद से ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस खिलाड़ी की लोकप्रियता का आलम उनके उम्र के 40वें पड़ाव के बाद भी देखने को मिल रहा है जहां आईपीएल के एक सीजन में खेलने के लिए वह ₹15 करोड़ लेते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी की कमाई में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है और आज भी वह कमाई करने के मामले में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं।
दरअसल धोनी ने कई ऐसे व्यवसाय में अपना पैसा लगा रखा है जिसकी वजह से वह बेहद लग्जरी जीवन जीते हैं। आइए आपको बताते हैं महेंद्र सिंह धोनी आखिर ऐसे कौन से व्यवसाय करते हैं जिसकी वजह से संन्यास के बाद भी वह करोड़ों रुपए की कमाई आसानी से कर लेते हैं।
विज्ञापन
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 4 साल पहले संन्यास ले चुके हैं लेकिन लोगों में उनकी दीवानगी अभी भी बरकरार है। यही वजह है कि अभी भी कई नामी विज्ञापन कंपनियां धोनी को अपने विज्ञापन में सामने रखती है और एक विज्ञापन करने के महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं। वर्तमान में धोनी कई विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं और उन सब की अवधि भी काफी ज्यादा लंबी है जिसकी वजह से यह खिलाड़ी करोड़ों रुपए की कमाई विज्ञापन से कर लेता है।
सेवन
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जर्सी नंबर के ऊपर एक ब्रांड भी बनाई है जो खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ को बेचती नजर आती है। इस ब्रांड के पूरे भारत में आउटलेट हैं और धोनी के नाम की होने की वजह से इसकी लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा है। इस व्यवसाय में धोनी की साझेदारी अच्छी खासी मौजूद है और इसकी वजह से भी महेंद्र सिंह धोनी संन्यास के बाद खूब कमाई करते हैं।
स्पोर्ट्सफिट जिम
महेंद्र सिंह धोनी को अपने फिटनेस से बहुत ज्यादा लगाव है यह बात तो सभी जानते हैं। 40 वर्ष की उम्र के बाद भी धोनी ने खुद को जिम में इस तरह से फिट कर रखा है कि लोग उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि धोनी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ही स्पोर्ट्सफिट नाम की जिम खोली थी जो आज पूरे भारत में मौजूद है और इसकी फ्रेंचाइज खुद महेंद्र सिंह धोनी देते हैं। धोनी के इसी जिम की वजह से वह महीने में लाखों रुपए बेहद आसानी से कमा लेते हैं और इसके और भी ब्रांच दूसरे जगह पर खुलने वाले हैं।
आईएसएल
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट से ज्यादा एक समय में फुटबॉल से लगाव था यह बात तो सभी जानते हैं। आपको बता दें कि धोनी ने आईएसएल में अपनी एक टीम चेन्नईयन एफसी उतार रखी है जो हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करती है। इस टीम ने फुटबॉल में कई शानदार प्रदर्शन किए है जिसकी वजह से भी धोनी ने इसी के कारण खूब मुनाफा कमाया है और धोनी की यह टीम हर साल आईएसएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करती है जिसकी वजह से भी धोनी को अपनी फुटबॉल टीम से लाखों रुपए का मुनाफा होता है।