Breaking News

मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब 21 साल बाद मिला भारत की इस बेटी को, पूरी खबर पढ़कर आप भी करोगे देश की इस बेटी पर गर्व

मिसेज वर्ल्ड, विवाहित महिलाओं के लिए पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो की 1984 में शुरू की गयी थी | 1984 से 1987 तक इस ख़िताब को मिसेज वुमन ऑफ़ द वर्ल्ड के नाम से जाना जाता था और 1988 में इसे बदल कर मिसेज वर्ल्ड कर दिया गया |

मिसेज वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की लड़की को 19 दिसंबर 2022 को मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब मिला | ये ख़िताब भारत को 21 साल के बाद मिला है | मिसेज वर्ल्ड के लिए कुल 64 देशों की महिलाओं ने भाग लिया था, जिन्हे पछाड़ कर भारत की बेटी ने विजय प्राप्त की है | आईये आपको आगे बताते है की इस साल का मिसेज वर्ल्ड कहा पे हुआ है और उसमे क्या क्या हुआ | इस बार का मिसेज वर्ल्ड लॉस वेगस में आयोजित हुआ था | उसी समारोह में भारत की बेटी को मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया गया है| आइये आपको आगे बताते हैं मिसेज वर्ल्ड 2022 के बारे में.

Mrs world Sargam Koushal

जम्मू कश्मीर की बेटी के बारें में जानें

मिसेज वर्ल्ड 2022 जिनका नाम सरगम कौशल है, वो जम्मू कश्मीर की रहने वाली है मगर अभी वो मुंबई में रहती हैं उन्होंने यह भी बताया की  उनकी शादी 2018 में हुई थी और उनके पति भारतीय नौसेना के लिए काम करते हैं | इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा यह प्रतीत होता है की वो इंग्लिश साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं| इससे पहले वह एक शिक्षिका थी. सरगम कौशल ने मिसेज पोलिनेशिया को हराकर ताज जीता। मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप नामित किया गया।

Mrs world Sargam Koushal

सरगम कौशल से पहले भारत के लिए अदिति गोवित्रिकर ने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का प्रतिष्ठित खिताब जीता, जिससे भारत को प्रतिष्ठित खिताब मिला।डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज इंडिया इंक. 2022-2023 के लिए जज के रूप में काम किया।

सरगम कौशल नाम की इस हसीना ने हालही में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत कर देश का नाम रोशन का दिया है और पूर भारत देश में इस समय हर कोई अब इस सरगम के तारीफ़ों के पुल बांध रहा है. आपको बता दे कि सरगम को मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद बहुत सारे फ़ायदे मिलने जा रहे है जिसके बारे में एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता है. सरगम को पूरी दुनिया फ्री में घूमने को मिली है और इसी के साथ-साथ सरगम को काफ़ी पैसा भी मिला है. जिसके चलते इस समय सरगम कौशल नाम की इस नई मिस वर्ल्ड की ख़ुशी का कोई भी ठिकाना नहीं और इसके परिवार वालों के साथ-साथ पूरा देश इस पर गर्व कर रहा है.

 

Nihit
Nihit

Meet our enthusiastic content writer, Nihit. He has been writing for years and has a command over words to express updates and related news in an engaging way. His passion for reading and his pace with current events and ongoing activities all over the world, make him indispensable for his work. He has a large number of readers.

About Nihit

Meet our enthusiastic content writer, Nihit. He has been writing for years and has a command over words to express updates and related news in an engaging way. His passion for reading and his pace with current events and ongoing activities all over the world, make him indispensable for his work. He has a large number of readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन 7 हसीनाओं पर आ चुका है सिंघम का दिल खलनायक बनकर फिल्मी पर्दे पर छाए ये स्टार्स शादी सीजन के लिए बेस्ट शिल्पा शेट्टी के देसी लुक्स फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया रही हैं नवनीत कौर ढिल्लों पुष्पा के डर से मैदान छोड़ भाग खड़ा हुआ सिंघम !