मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति में से एक माने जाते हैं और इस उद्योगपति के ऊपर हमेशा ही लोगों की नजर बनी हुई रहती है। मुकेश अंबानी जितने ज्यादा अमीर है उतने ही ज्यादा वह जमीन से जुड़े हुए हैं और इसका नजारा कई मौकों पर लोगों को देखने को मिल चुका है।
हाल ही में एक बार फिर से उसका नजारा देखने को मिला है जब मुकेश अंबानी सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे थे जहां पर अक्सर वह समय मिलते ही पहुंच जाते हैं लेकिन इस बार वह अकेले नहीं पहुंचे हुए थे बल्कि उनके साथ में बहू और बेटे भी मौजूद थे जो भगवान गणेश की अर्चना करते नजर आ रहे थे।
आइए आपको बताते हैं कि कैसे मुकेश अंबानी के बेटे और बहू के अलावा उनका पोता भी उस पल मौजूद था जिसे देखकर सभी लोग अंबानी परिवार के संस्कारों की जमकर तारीफ करने लगे है।
मुकेश अंबानी पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने, बेटे आकाश अंबानी के साथ आए नजर
मुकेश अंबानी को लेकर यह देखा जाता है कि वह अपना भक्ति वाला अवतार दिखाते हैं और कई मौके पर इसी वजह से लोग उनकी जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं जिसका नजारा हाल ही में एक बार फिर से देखने को मिला है। इस दिग्गज उद्योगपति को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हुए देखा जा रहा है इस दौरान अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता और बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ में पहुंचे हुए थे।
सिर्फ यही नहीं इस दौरान उनका पोता पृथ्वी और बेटा आकाश अंबानी की पूरी तरह से गणपति भक्ति में लीन नजर आ रहे थे जिसे देख कर सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे थे।
आइए आपको बताते हैं कैसे अंबानी परिवार की सादगी को देखकर इस दौरान सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए और यह कहते नजर आए की वाकई में अंबानी परिवार की सादगी की कोई बराबरी नहीं कर सकता।
मुकेश अंबानी भगवान के चरणों में समर्पित आए नजर, खूबसूरत व्यवहार ने जीत लिया सब का दिल
मुकेश अंबानी भले ही दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हो लेकिन उसके बाद भी उनकी सादगी उन्हें सबसे खास बनाती है। इस बात का नजारा हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में देखने को मिला जहां पर अक्सर वह अपने परिवार के साथ नजर आते रहते हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर से मुकेश अंबानी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वह सफेद कलर का शर्ट पहन कर भगवान गणेश की प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं वहीं उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी ने भी इस दौरान सफेद कलर का शर्ट पहना हुआ है। उनकी बहू पंडित जी से आशीर्वाद लेती नजर आ रही है और पोता पृथ्वी अंबानी आकाश अंबानी के कंधे पर बैठा हुआ है।
इस दौरान पृथ्वी अंबानी भी हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं और उनके व्यवहार को देखकर सभी लोग अंबानी परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं जो अपने बच्चों को भी बहुत ही खूबसूरत संस्कार दे रहे हैं जिसे देखकर ही सभी लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।