मुकेश अंबानी आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति में से एक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान को आगे बढ़ाते हुए बड़े ही शानदार तरीके से मुकेश अंबानी ने सफलता प्राप्त की है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आते हैं।
अपने शानदार व्यवसाय शैली के लिए पहचाने जाने वाले मुकेश अंबानी अक्सर अपने रहन-सहन की वजह से भी चर्चाओं में रहते हैं क्योंकि इस दिग्गज उद्योगपति के आलीशान बंगले एंटीलिया के ऊपर से लोगों की नजर नहीं हटती है।
आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी के पास ऐसे कौन से महंगे बंगले हैं जो एंटीलिया की तरह ही बेहद आलीशान है और हाल ही में उसकी जानकारी लोगों को लग गई है।
एंटीलिया
मुकेश अंबानी के बारे में बात जब की जाती है तब उनके बंगले एंटीलिया की चर्चा जरूर होती है। लगभग 27 फ्लोर वाले इस आलीशान बंगले के बारे में आपको बता दे कि यह लगभग 1000 करोड रुपए की लागत से बना हुआ है।
जिस किसी ने भी मुकेश अंबानी के इस आलीशान बंगले को करीब से देखा है तब उसकी नजर इसके ऊपर से हटती ही नहीं है। आपको बता दे कि मुकेश अंबानी के इस आलीशान बंगले में 400 नौकर हमेशा काम करते रहते हैं और इस आलीशान बंगले के ऊपर हेलीपैड की भी व्यवस्था है जिसकी वजह से ही यह बेहद आलीशान है।
स्टोक पार्क
मुकेश अंबानी के पास सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई ऐसे लग्जरी बंगले हैं जो बेहद खूबसूरत है। कुछ उन्हीं आलीशान बंगले में नाम शामिल होता है स्टॉक पार्क का जो यूरोप में स्थित है। साल 2021 मुकेश अंबानी ने इसे नीलामी में खरीदा था और इसके लिए मुकेश अंबानी ने ₹592 करोड रुपए खर्च कर दिए थे।
जिस किसी ने भी मुकेश अंबानी की इतनी आलीशान कीमत वाले घर को देखा था तब सभी लोग इस पर आश्चर्य प्रकट करने लगे थे। आपको बता दे कि इस खूबसूरत बंगले के आगे 5 सितारा होटल भी फीका नजर आता है जिसकी वजह से ही सभी लोग यूरोप वाले इस बंगले की तुलना एंटीलिया से करते नजर आते हैं।
विला
मुकेश अंबानी के पास सिर्फ भारत और यूरोप में ही नहीं बल्कि दुबई में भी एक बहुत आलीशान बंगला है। दुबई में मुकेश अंबानी ने जुमेराह द्वीप के पास एक आलीशान बंगला खरीदा था जो बहुत ही शानदार नजर आता है लोग इसे विला कहते हैं और आपको बता दे कि इसे अपना बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने 1349 करोड रुपए खर्च कर दिए थे। इस खूबसूरत बंगले की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि यह एक द्वीप के ऊपर बसा है।
इसके आसपास का नजारा बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। ठीक इसी विला के पास में ही अनंत अंबानी का भी अपना बंगला है जिसे उन्होंने साल 2019 में खरीदा था। इन तीनों बंगलो की खासियत के ऊपर जिस किसी की भी नजर जाती है तब सबका इस मौके पर यही कहना होता है कि मुकेश अंबानी से ज्यादा आलीशान जीवन भारत में कोई और नहीं बिताता है और ऐसा कहकर सभी लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।